नई दिल्ली। साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए उत्तर प्रदेश राज्य के कानपुर स्थित शहर के साकेत नगर निवासी डॉ. अनिल कटियार को वर्ष 2022 का"फेस ऑफ इंडिया"अवार्ड प्रदान किया गया है।छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर में राज रचना कला एवं साहित्य परिषद द्वारा आयोजित समारोह में उन्हें यह सम्मान दिया गया।परिषद के अध्यक्ष राम नारायण साहू'राज'एवं सचिव श्रीमती सुमित्रा ने उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि डॉ. कटियार ने राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय कला साहित्य एवं पत्रकारिता निर्देशिका जैसा विशाल ग्रंथ प्रकाशित कर सम्पूर्ण देश के कलमकारों को एक सूत्र में पिरोने का अनुपम कार्य किया है जिसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है।उल्लेखनीय है कि डॉ. कटियार पेशे से होम्योपैथी चिकित्सक हैं और विगत35वर्षों से वे साहित्य के क्षेत्र में भी निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।देश की अनेकों संस्थाओं ने उन्हें पूर्व में भी सम्मानित किया है।डॉ. कटियार को सम्मानित किए जाने पर वरिष्ठ साहित्यकार श्री सुरेश गुप्त'राजहंस',श्रीमती नूपुर राही गिरि, संजय कटियार, पवन कुमार वर्मा, प्रोफेसर लक्ष्मी शंकर कुशवाहा, प्रदीप पाल, स्वपनिल पटेल, प्रोफेसर वी. एन. पाल, दिनेश त्रिवेदी, प्रभात सिंह वर्मा, आदित्य कटियार अजीब आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।डॉ. कटियार ने इस मौके पर यह भी कहा कि भारतीय कला साहित्य एवं पत्रकारिता निर्देशिका का और भी विस्तारित ग्रंथ द्वितीय संस्करण के रूप में जल्द प्रकाशित किया जाएगा और देश भर के उच्च शिक्षा संस्थानों के हिन्दी विभागों को उपलब्ध कराया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ