त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को "भाग्यलक्ष्मी"सम्मान मिलना कुशल नेतृत्व का उदाहरण..... रजिया तबस्सुम

  



चंपारण, 08 जून।  DRCC भवन में जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला जनप्रतिनिधियों को "भाग्यलक्ष्मी" सम्मान से सम्मानित किया गया मौके पर मंत्री लेसि सिंह ने कहा कि महिलाऐं आज हर क्षेत्र में आगे है त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 50% महिला जनप्रतिनिधि है जिसमें से जिले के सात महिला जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया ये महिलाऐं चम्पारण कि धरती पर ग्राम स्वराज की नई पटकथा लिख रहीं हैं महिलाओ को आत्मनिर्भर बनने की आवश्यकता है ......ने कहा की आप सभी महिलाओ के काम को लेकर आज जिले को गर्व महसूस हो रहा है आप के कार्यो मे प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा बैरिया से मलाही बलुआ सरपंच रज़िया तबस्सुम,मझौलिया प्रमुख युक्ता मुखी,रतनमाला मुखिया निर्मला देवी,चनपटिया पं स.सदस्य रौशनी कुमारी समेत इंटरमीडिएट,मैट्रिक के छात्र/छात्राओं और स्टार्टप जोन कि महिलाओं को भी सम्मानित किया गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ