पश्चिम चंपारण मे शराब के साथ जिला मे पांच गिरफ्तार



           




  चंपारण, 29 जून l पश्चिम चंपारण जिला मे दारू के लिए टीम गठित कर लगातार अभियान चलाकर छापेमारी कि जा रही है।जिसके तहत कार द्वारा यूपी से लाई जा रही शराब की बड़ी खेप को पुलिस द्वारा पकड़ा गया है। आज पुलिस ने बताया कि दक्षिण तेल्हुआ पोखरा चौक से गुप्त सूचना के आधार पर यूपी से कार से लाई जा रही 1248 पीस शराब के साथ 5 धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है।इस दौरान पुलिस ने शराब धंधे मे संलिप्त दो बाइक, चार मोबाइल व एक कार को भी जप्त किया गया है।गिरफ्तार शराब धंधेबाजो मे पूर्वी चम्पारण तुरकौलिया के इस्लामपुर टीकैता के जौआर अंसारी का बेटा इस्तेयाक आलम,चकीया थाना मठ गरीब के रामभरोस पासवान का बेटा अमरजीत पासवान,गोविन्दगंज बभनौली के सुरेश ठाकुर का बेटा नन्दन कुमार, गोपालगंज यादोपुर थाना के राजवाही के भुटी यादव का बेटा राजेश यादव व  नौतन के बुधवलिया के लालजी ठाकुर का बेटा जवाहिर शर्मा शामिल है।पूछताछ के दौरान उक्त लोगो ने यूपी से शराब लेकर मोतिहारी,मुजफ्फरपुर के अनेक जगहो पर शराब का धंधा करने की बात स्वीकार की है।इनके गिरफ्तारी से शराब धंधे मे संलिप्त कई अहम सूचना प्राप्त हुई है।जिसके निशानदेही पर पुलिस उक्त लोगो की गिरफ्तारी हेतू जुट गई है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ