रक्सौल में अनुमंडलीय अस्पताल का केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने उद्घाटन किया।






मोतिहारी, 05 जून । रविवार को जिले के रक्सौल में 50 बेड के लगभग 74 करोड़ अनुमानित लागत से निर्मित अनुमंडलीय अस्पताल का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार डॉ मनसुख मांडविया व बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा विधिवत रूप से किया गया।


प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों के साथ हुआ संवाद कार्यक्रम:


अनुमंडलीय अस्पताल रक्सौल के  उद्घाटन के अवसर पर आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम भी किया गया। अनुमंडलीय अस्पताल, रक्सौल, पताही प्रखंड के जुहुली में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर एवं सुगौली प्रखंड के भेड़ीहारी में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम हुआ। 50 बेड के अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित अनुमंडलीय अस्पताल का निर्माण बीएमएसआईसीएल के द्वारा 74 करोड रुपए की लागत से किया गया है। पूर्वी चंपारण के डीआईओ व समारोह के नोडल डॉ  शरद चंद्र शर्मा एवं अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एसके सिंह ने बताया कि समारोह स्थल पर पांच एंबुलेंस समेत अन्य हाईटेक उपकरण की व्यवस्थाएं की गई थी। 


कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल कैंप की  गई व्यवस्था:


जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर  मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।  साथ ही लोगों की  स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण व्यवस्था का जायजा लिया गया।  


आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड की दी जानकारी:


आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए मंत्री ने संबंधित महिला एवं पुरुष लाभार्थियों से कहा कि कोई भी गरीब एवं असहाय व्यक्ति बीमारी से लड़ने के लिए इसका लाभ ले सकते हैं। मंत्री ने अपने हाथों 5 लाभुकों को डमी आयुष्मान कार्ड प्रदान किए। इस कार्यक्रम में आयुष्मान भारत के 3 लाभार्थियों द्वारा बताया गया कि आयुष्मान कार्ड से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किए हैं और वे पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति, जिला कार्यान्वयन इकाई, पूर्वी चंपारण के द्वारा जिले भर में गोल्डन आयुष्मान कार्ड 526474 परिवार, कुल लाभार्थी 2539043 , गोल्डन कार्ड जनरेटेड 238352 है ।


इस अवसर पर आयुष्मान भारत के सीईओ अंशुल अग्रवाल, डिप्टी डायरेक्टर अमिताभ, स्वास्थ्य विभाग के स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर, डीडीसी कमलेश कुमार सिंह, सीएस डॉ अंजनी कुमार, डीआईओ डॉ शरत चन्द्र शर्मा, अनुश्रवण पदा. विनय कुमार सिंह, यूनिसेफ के एसएमसी डॉ धर्मेंद्र कुमार, रक्सौल एसडीओ आरती कुमारी समेत अन्य विधायक व आमजन उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ