एकदिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन

 बेतिया, 15 जून l आज कांग्रेस कार्यालय केदार आश्रम बेतिया में आज एकदिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन


किया गया। इसमें पश्चिमी चम्पारण जिला कांग्रेस कमिटी के प्रभारी  राकेश कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस चिंतन शिविर का संचालन पूर्व वरिष्ठ कांग्रेसी  भरत भूषण दुबे ने किया। इस चिंतन शिविर में पश्चिमी चम्पारण जिला कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष  राशिद अली हैदर ने अपनी पुरी टीम के साथ भाग लिया। इस चिंतन शिविर में बोलते हुए जिलाध्यक्ष  राशिद अली हैदर ने जिला प्रभारी से कांग्रेस को मजबूत करने की बात कही।  हैदर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए बुथ स्तर पर सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ने की जरूरत है।  आगे कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता है। इस मौके पर पुर्व लोकसभा प्रत्याशी प्रवेश मिश्रा, पुर्व बगहा विधानसभा प्रत्याशी जयेशमंगल सिंह, पुर्व वाल्मिकीनगर प्रत्याशी इरशाद हुसैन, पुर्व बेतिया विधायक मनमोहन तिवारी, विनय कुमार शाही, अमजद अली, मो एजाज, सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ