बेतिया, 05 मई। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला कार्यालय बलिराम भवन में वैज्ञानिक समाजवाद के प्रवर्तक कार्ल मार्क्स की 204 वीं जयंती मनाई गई, इस अवसर पर उनके तैल्य चित्र पर फूल माला अर्पित किया गया, भाकपा जिला मंत्री ने बताया कि आज भी समाज के लिए मार्क्स के विचार उतना ही प्रासंगिक है जितना 170 साल पहले था, शोषण विहीन समाज एवं वर्गविहीन सता के निर्माण के लिए आज भी दुनिया में संघर्ष जारी है, आज जब देश महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से जुझ रहा है मार्क्स के बताये रास्ते पर चलने वालों के लिए आज संकल्प लेने की जरूरत है कि हम समाज में शोषण एवं नफरत की भावना के खिलाफ संघर्ष तेज करेगें,
मौके पर अशोक मिश्र, राजीव रंजन झा, संजय सिंह, तारिक, लक्की, गंगा वर्मा, ज्वाला कान्त द्विवेदी, बब्लू दुबे, राकेश श्रीवास्तव, अंजारूल,साफे सर, जंगी साह, शकुन्तला, गायत्री, सहित अन्य साथी उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ