बेतिया, 11 मई। बेतिया नगर के भगवती नगर में आज किड्स एवं फैमिली डेन्टल क्लीनिक,उर्वशी सिनेमा रोड, बेतिया द्वारा नि:शुल्क दन्त चिकित्सा शिविर का आयोजन भाजपा नेता कार्तिकेय कुमार मिश्रा (राज)के निवास स्थान पर संपन्न हुआ।शिविर में चिकित्सक डा. अनिकेता एवं डा. सौरभ सत्यार्थ ने बच्चों एवं व्यस्कों का दंत परीक्षण किया तथा उसके उपचार के विषय में लोगों को सलाह दिया तथा उनका उपचार किया।शिविर में कई बच्चे एवं उनके अभिभावक गणों को दांतो की देखभाल,उसका बचाव एवं मसूडों को मजबूत करने हेतू उपाय बताए गये।डा. सौरभ सत्यार्थ ने बच्चों को दांतो के विशेष ख्याल एवं सफाई पर बच्चों का मार्गदर्शन किया।कार्यक्रम का आयोजन पार्षद प्रतिनिधि केशव राज उर्फ पप्पु सिंह के सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रुप से प्रशांत द्विवेदी,अंजनी कुमार,सत्य प्रकाश,सतीश कुमार,मोहित कुमार आदि ने अपना विशेष योगदान दिया।शिविर में भगवती नगर सहित वार्ड तथा बेतिया नगर के कई लोगों ने लाभ लिया तथा चिकित्सकों को धन्यवाद दिया।
0 टिप्पणियाँ