बगहा, 27 मई। सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जिलेवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के उदेश्य से लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य उप केन्द्र, भैरोगंज के भवन निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है।
जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य उप केन्द्र, भैरोगंज के भवन निर्माण हेतु बगहा-01 अंचल अंतर्गत नड्डा परसौनी में एक एकड़ भूमि का हस्तानांतरण कर दिया गया है। भवन निर्माण हो जाने से स्थानीय के लोगों को ईलाज हेतु बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सकेगा।
इस निमित जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में अपर समाहर्ता नंदकिशोर साह द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी के निदेशानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य उप केन्द्र, भैरोगंज के भवन निर्माण हेतु भूमि को चिन्हित करने के लिए अंचलाधिकरी एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता को निदेशित किया गया था। उक्त अधिकारियों द्वारा बगहा-01 अंचल के नड्डा परसौनी में एक एकड़ भूमि को चिन्हित किया गया। तत्पश्चात भवन निर्माण हेतु उक्त भूमि को हस्तानांतरित कर दिया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को निदेश दिया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य उप केन्द्र, भैरोगंज का भवन निर्माण अविलंब प्रारंभ करने की अग्रतर कार्रवाई की जाय। भवन निर्माण कार्य में गुणवता का शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाय। इस पर सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ