बेतिया,23 मई। आज बेतिया नगर निगम के भावी मेयर प्रत्याशी विजय कश्यप ने नगर के ऐतिहासिक सागर पोखरा के सौंदर्यीकरण बजट पर सवाल उठाया ,कि ,सौंदर्यीकरण का कुल बजट एक करोड़ 60 लाख 49 हजार 583 रुपए की लागत से जो काम किया गया है, उसमें भारी आर्थिक अनियमितता बरती गई है , उसमें बजट से आधी राशि की कम लागत से निम्न स्तरीय कार्य किया गया है। स्ट्रीट लाइट अपने गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं है। फव्वारे का जो निर्माण हुआ है वह भी तकनीकी रूप से फेल हो चुका है। बेतिया नगर निगम के अंदर आने वाले सामाजिक एवं ऐतिहासिक तथा धार्मिक महत्व के दर्शन वाले तालाबों का हाल जल जीवन हरियाली योजना तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूढ़ वन योजना के तहत प्रखंड एवं जिला प्रशासन की अनुशंसा के किए जाने के बावजूद भी आज तक डीपीआर की बात तो दूर उनके सफाई पर नगर निगम प्रशासन का ध्यान नहीं गया। यह नगर निगम क्षेत्र के 2 लाख तीस हजार स्वाभिमानी सांस्कृतिक एवं जागरूक जनता का अपमान है। चर्चित ऐतिहासिक एवं धार्मिक तालाबों में संत घाट ,उत्तरवारी पोखरा ,बानु छापर ,हरी वाटिका, पीयूनीबाग, घरदान पोखरा बरवत परसाइन, जिसकी आवाज स्थानीय जनता द्वारा विभिन्न सामाजिक मंच से उठाई जाती रही है।
0 टिप्पणियाँ