बिहार के बेतिया स्थित बैंक लूटकांड में एक किन्नर सहित 7 गिरफ्तार।




बेतिया, 28 मई।  बेतिया में  विगत 23 मई को फिनो एयरटेल पेमेन्ट बैंक सुप्रिया रोड में लूट की घटना हुई थी, जिस संबंध में बेतिया नगर थाना कांड सं0-379/2022 दिनांक-23.05.22 धारा-392 भा०द०वि० विरुद्ध तीन अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध दर्ज हुई थी। इस कांड के उद्धमेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी  सदर बेतिया के नेत्तृव में एक छापामारी दल का गठन किया गया था। दल द्वारा तकनिकी एव मानवीय अनुसंधान के तहत कार्रवाई करते हुए दिनांक 28 मई 22 की सुबह में त्वारित कार्रवाई एंव इस कांड में सफल उद्धभेदन करते हुए लूट की घटना में लूटी गयी मोबाईल, लूट की घटना में प्रयुक्त की गई मोटर साईकिल, पॉच आग्नेयास्त्र, 13 (तेरह) जिंदा कारतूस सहित अन्य अपराध की योजना बनाते हुए कुल-सात (07) अभियुक्तों को बैंक कर्मी से लूटी गई दो मोबाईल सेट लूट की घटना में प्रयुक्त काला रंग का प्लस मोटर साईकिल

घटना कारित करते समय अपराधकर्मी द्वारा पहना हुआ कपड़ा। घटना में प्रयुक्त दो अर्द्ध स्वचालित पिस्टल। घटना में प्रयुक्त तीन देशी कट्टा (कुल-05 आग्नेयास्त्र), तेरह (13) जिंदा कारतूस लूट हुई रकम नगद-9000/- (नौ हजार) रुपया के साथ बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में बेतिया नगर थाना कांड सं0 आर्मस एक्ट० के अंतर्गत दर्ज किया गया हैं। गिरफ्तार किये गए व्यक्ति मनीष कुमार उम्र करीब 28 वर्ष पिता उदय नारायण सिंह साकिन बस स्टैण्ड वार्ड नं०-28 धाना नगर बेतिया, बिक्की कुमार  24 वर्ष पे० सुनिल सिंह सा० चेलाभार थाना मंझौलिया जिला प० चम्पारण, बेतिया वर्तमान पता खिरियाघाट, जितेश कुमार  24 वर्ष पिता प्रदीप श्रीवास्तव साकिन फतुआ थाना छौड़ादानो जिला पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी

बाबू लोहार 24 वर्ष पिता राजेन्द्र शर्मा साकिन जितपुर मटियारिया वार्ड नं0-02 प० चम्पारण, बगहा हाल मोकाम गंडक कॉलोनी बेतिया, जय प्रकाश कुमार उम्र करीब 23 वर्ष पिता संजय प्रसाद साकिन बड़ा बरवत थाना मुफसिल बेतिया, रिशु कुमार उम्र करीब 20 वर्ष पिता संतोष जायसवाल साकिन न्यू बस स्टैण्ड वार्ड नं०-36 बेतिया के साथ  अंजली किन्नर उम्र करीब 21 वर्ष पिता संजय सिंह साकिन गंगा पिपल थाना चिरैया जिला पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी निवासी शामिल थे। वहीं पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि गिरफ्तार किये गए लड़कों का उक्त कांड से पूर्व किसी भी आपराधिक मामले में संलिप्तता नहीं है सभी इस अपराध में नए हैं तथा इनके साथ लूटकांड में संलिप्त किन्नर का काम लुटे गए समानों का विक्री करना तथा लोगों को आकर्षित एवं सेटिंग कर लूट का अंजाम देने का काम था। इस कांड की उद्भेदन में प्रशासन को बहुत बड़ी कामयाबी हासिल हुई तथा आपराधिक ग्राफ में कमी आई है। छापेमारी दल में

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर बेतिया मुकुल परिमल पाण्डेय, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक  सद्दाम हुसैन , पु०नि० सह थानाध्यक्ष राकेश कुमार भाष्कर नगर थाना बेतिया, राजीव कुमार रजक, प्रभारी जिला आसूचना इकाई बेतिया, अरबिन्द कुमार, जिला आसूचना इकाई बेतिया, मुमताज आलम, अनिरूद्ध कुमार पंडित, 

 पंकज कुमार, सिपाही बलू कुमार, कमलेश कुमार रविन्द्र कुमार, राज कुमार हितेश कुमार, सिपाही अजय कुमार सहित नगर थाना बेतिया के रिर्जव गार्ड सशस्त्र बल शामिल थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ