भाजपा का बुलडोजर राज बिहार बर्दाश्त नहीं करेगा-विधायक
बेतिया, 8 अप्रैल। महिलाओं बच्चों और अज्ञात लोगों की गिरफ्तारी हुई तो माले ऐतिहासिक आंदोलन करने के लिए विवश् होगा उक्त बातें भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहीं, डर से भागे हुए बल्थर- आर्यानगर गाँव लोगों को घर चलों मार्च को लेकर बल्थर चौक पर पहुँच कर सभा को संबोधित कर रहे थे, आगे उन्होंने कहा कि निर्भिक होकर सभी महिला बच्चा और बुजुर्गों घर पर रहना सुरू करे, जिला प्रशासन से मांग किया कि महिलाओं - बच्चों सहित सभी निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी पर पूर्णतः रोक लगाई जाय ताकि लोगों की जिन्दगी पटरी पर लौट सके, विधायक ने प्रशासन से सीधा कहा कि कौन ऐसा व्यक्ति होगा जो अपने बाल बच्चों और मवेशी को किसी रिस्तेदारो के यहां छोड़ कर कौन जेल जाएगा, इस लिए सभी लोग घर पर रहे इसमें जिला प्रशासन सहयोग करे,
माले विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि हम सभी लोग नारा लगाते आ रहें हैं कि लाठी गोली कि सरकार नहीं चलेगी, लेकिन भाजपाई आज बुलडोजर राज थोपने को कह रहे, भाजपा का बुलडोजर राज बिहार कभी बर्दाश्त नहीं किया है न करेगा, भाकपा माले का एक एक सदस्य भाजपाई साजिश को नकाम करेंगे, भाकपा माले विधायक ने कहा कि बल्थर थाना में बजरंगदल के उत्पाद का खमियाजा आज बल्थर आर्यानगर गाँव के सैकड़ों निर्दोष लोग भुगत रहे हैं, इसी तरह होली दिन बिहार के कई जिलों में उत्पाद पैदा करने की कोशिश कर चुकीं, लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि आगे रामनवमी त्यौहार हैं, इसमें भाजपा के साजिश को नकाम करना होगा,
इस अवसर पर भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव, अच्छे लाल राम, सीताराम राम, इन्द्र देव कुशवाहा, संजय राम, इसलाम अंसारी, संजय मुखिया, लक्षण राम शंकर उरांव लालजी यादव, राजेन्द्र राम, छिबिल यादव, गुड्डू मिश्रा आदि नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया।
0 टिप्पणियाँ