भाजपा- जदयू की सरकार जनता के खिलाफ युद्ध जैसी स्थिति बना दिया है, यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है-विधायक

 


पुलिस आतंक से बल्थर- आर्यानगर गाँव से भागे लोगों से माले विधायक का अपील माल- मवेशी, बाल -बच्चों के साथ लौटे घर


8 अप्रैल को 11 बजे दिन से आयोजित घर चलो  मार्च में गाँव - गाँव से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया


बेतिया, 6 अप्रैल। भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि पूरे देश के साथ साथ बिहार में भी भाजपा- जदयू की सरकार जनता के खिलाफ युद्ध थोप दिया है, यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है, सरकार की विफलता और नफरत की राजनीति के तहत होली के दिन अनिरुद्ध यादव और एक पुलिस जवान की हत्या कर दिया गया, दोनों मृतक किसान के ही बेटा थे, और आज मुकदमा भी उन गरीब मजदूर किसानों पर ही कर जुल्म की नई नई कहानी रचा जा रहीं हैं, और दोषी मौज कर रहा है, सभी निर्दोषों को मुकदमा से मुक्त करने की मांग किया, 

माले विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने बल्थर- आर्यानगर सहित अन्य गाँवों से भागे लोगों से अपील कर कहा है कि वे सभी लोग अपने माल- मवेशी, बाल -बच्चों के साथ घर लौटे और समान्य जीवन की सुरूआत करे, खेती- बाड़ी के कामों में लगे, सामने रामनवमी त्यौहार है इसे सब परिवार मिल बैठकर मनाये, 

आगे माले विधायक ने 8 अप्रैल को 11 बजे दिन से आयोजित घर चलो  मार्च में गाँव - गाँव से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया, वही पुलिस प्रशासन से शान्ति बहाली में सहयोग करने का अपील किया


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ