हादसे में जख्मी होने के बाद दिल्ली में इलाज से स्वस्थ होकर महीनों बाद बेतिया लौटीं गरिमा सिकारिया, समारोह मे पहुची


 



बेतिया, 17 अप्रैल।  हादसे में जख्मी होने के बाद दिल्ली में इलाज से स्वस्थ होकर महीनों बाद  गरिमा देवी सिकारिया रविवार को सार्वजनिक मंच पर महीनों बाद पहुंचीं। नगर के दुर्गाबाग मंदिर परिसर में एक स्वयंसेवी संगठन के सामूहिक विवाह समारोह का उद्घाटन करने के बाद भावुक हुईं श्रीमती सिकारिया ने कहा कि आज ऐसे लग रहा है कि एक पुनर्जन्म लेकर मैं आप सबके बीच मौजूद हूं। मैं ऑल इंडिया साइंस एंड मैजिक फाउंडेशन एक एक सदस्य और पदाधिकारीगण का अभिनन्दन और अभिवादन करतीं हूं कि आप सबने गरीब परिवार की असहाय बेटियों के इस सामुहिक विवाह समारोह में मुझे मुख्य अतिथि बनाकर मुझे प्रस्तुत किया। आप सबने संस्थागत रूप में मुझको आज अपना कर्जदार बना लिया है।नगर निगम की निवर्तमान सभापति ने कहा कि अपने सामाजिक जीवन की आज से शुरू इस दूसरी पाली में भी मेरा नि:स्वार्थ सेवा भाव जारी रहेगा। अपना सेवा व्रत जारी रखने की यह प्रेरणा एक जानलेवा सड़क हादसे में बेहद गम्भीर रूप से जख्मी होने के बावजूद आज पूर्णतया स्वस्थ होकर आप सबके बीच उपस्थित हो पाने से मिली है। एक बार अपने जनता जनार्दन के बीच मेरी यह उपस्थिति आप सबके स्नेह और आशीर्वाद का प्रतिफल है।शायद बाकी बचे मेरे सेवाकार्यों के लिये ही ईश्वर व मां भवगती ने मुझे यह नये जीवन का दान दिया है। आप जनता जनार्दन के लगातार मिलने वाले स्नेह और आशीर्वाद ने इस नव- जीवन में मेरा हृदय परिवर्तन कर दिया है। आज से हमारी सोंच और हमारे कर्म में सदैव सेवा का भाव अब पहले से भी ज्यादा निहित रहेगा। समाजसेवा की आड़ किसी प्रकार के स्वार्थ का भाव नहीं रखना मेरे सामाजिक जीवन का लक्ष्य बना रहेगा। मुझे विश्वास है कि बेतिया नगर निगम क्षेत्र की जनता का स्नेह और आशीर्वाद मेरे प्रति निरंतर और लगातार जारी रहेगा।सामुहिक विवाह समारोह में तीन कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ। जिसमें वर अजीत राम पिता हरिंदर राम ग्राम पुरुषोत्तमपुर के साथ

वधू रीता कुमारी पिता स्वर्गीय चंचल राम ग्राम  चैलाभार मोहद्दीपुर, वही ग्राम सिगारी बगहा 1के राज मंगल राम पिता सूरज राम की ग्राम पिपरा मठैया थाना बथुवड़िया की त्रिलोचन कुमारी पिता गरीब राम तथा ग्राम खोडवा थाना मझौलिया मुन्ना कुमार पिता राम धन साह के साथ चंद्रपुर श्रीनगर पूजहाँ की

सोनी कुमारी पिता लँगटू साह के साथ सम्पन्न हुई। इस समारोह की अध्यक्षता

संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र राउत ने की। जहां कोषाअध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा, लेखापाल हरिशंकर प्रसाद मुस्तैद रूप में लगे रहे। समारोह का संचालन अनिल बाबा पाठक ने पूरे उत्साहपूर्ण माहौल में किया। इस महत्वपूर्ण आयोजन अतिथि के रूप में अमन राज, अनुभव राज रमन वर्मा, प्रिंस कुमार, आफताब रौशन, दारा सिंह,नगर निगम के मेयर पद के प्रत्याशी राहुल कुमार, तरुण गुप्ता इत्यादि मौजूद रहे। कार्यक्रम की स्वागताध्यक्ष डॉ. अंजू सिंह, सचिव डॉ.नंदलाल कुमार की भागीदारी सक्रिय देखी गयी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ