बेतिया 07 अप्रैल।भाकपा माले ने ई सौरभ के जीत को भाजपा जदयू की नीतीश सरकार का पंचायती राज संस्था और पंचायत प्रतिनिधियों की उपेक्षा का परिणाम है।इस जीत से महागठबंधन को चंपारण जिला में मजबूती मिलेगी।
उक्त बातें भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भाजपा जदयू की नीतीश सरकार बिहार में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के बल पर चंपारण जिले की तमाम सीटों पर जीत हासिल करती रही है। पंचायत प्रतिनिधियों के वोटों से चुनाव जीतने वाले M L C(जनप्रतिनिधियों) ने स्थानीय निकाय चुनाव में जिते प्रतिनिधियों को अधिक वित्तीय अधिकार दिलाने, विकास कार्यों में अड़चन डालने वाले नौकरशाहों द्वारा जनप्रतिनिधियों पर बेवजह मुकदमा दायर कराने और विकास राशि में जबरन हिस्सेदारी मांगने वालों के खिलाफ कोई आवाज नहीं बुलंद किया। उल्टे नीतीश सरकार के मंत्री, विधायक नौकरशाहों के खिलाफ बोलने के बजाए स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधियों का दोहन करने से बाज नहीं आए। माले नेता ने कहा ई सौरभ को जीत की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि ई सौरभ पंचायत प्रतिनिधियों के अपेक्षा पर खरा उतरेंगे।।
0 टिप्पणियाँ