अखिल भारतीय मेहतर समाज संगठन ने महात्मा ज्योतिबा फुले जी की 195वें जयंती मनाई,

 




 पटना,12 अप्रैल (हि.स)  अखिल भारतीय मेहतर समाज संगठन ने प्रधान कार्यालय संदलपुर अम्बेदकर कॉलोनी खादपर पटना,

 बिहार मे समाज सुधारक, महात्मा ज्योतिबा फुले जी की' 195 वें जयंती मनाया गया।

कार्यक्रम मे उपस्थित लोगों ने उन्हें भावपूर्ण स्मरण कर तस्वीर पर पुष्पांजलि फूल अर्पित किया गया। 

 संगठन के संस्थापक श्री दिलीप राउत ने कहा कि आज भारत में स्वतंत्र महिलाएं सदियों पुरानी सांस्कृतिक, सामाजिक और पारंपरिक बाधाओं को तोड़ रही हैं। लेकिन ऐसा हमेशा के लिए नहीं था। आज लड़कियां स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ रही हैं, किसी संगठन में काम कर रही हैं, पुरुषों के समान अवसर प्राप्त कर रही हैं। इसका श्रेय सिर्फ ‘महात्मा ज्योतिराव फुले’ को जाता है। महात्मा ज्योतिबा राव फूले और उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले ने अपना पूरा जीवन महिलाओं के उत्थान, लैंगिक समानता और जातिगत भेदभाव कुरितियां के खिलाफ अर्पण किया। मुन्ना कुमार राउत ने बच्चों के बिच काॅपी, पेंसिल एवं चॉकलेट वितरण गया।

 कार्यक्रम मे आए लोगों ने अपनी-अपनी बातों को रख लोगों का मार्गदर्शन किया।

इस मौके पर प्रदेश महासचिव संजय कुमार गांधी, प्रीतम कुमार, उपाध्यक्ष प्रिंस कुमार राउत, अतिथि बबूल प्रकाश, सुयश कुमार ज्योति,आदि मेहता, संतोष कुमार,चन्द शेखर यादव, सत्य प्रकाश बिहारी , एवं स्थानीय पप्पू कुमार, उमेश कुमार, अमित कुमार,मो जावेद आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ