अखिल भारतीय मेहतर समाज के द्वारा बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी का 131 वां जयंती कार्यक्रम संपन्न हुआ।





 पटना,15 अप्रैल। अखिल भारतीय मेहतर समाज के द्वारा प्रधान कार्यालय न्यू अम्बेडकर कॉलोनी संदलपुर पटना मे भारत रत्न परम पूज्य बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी का 131 वां जयंती धूमधाम से मनाया गया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक दिलीप राउत जी एवं मंच का संचालन बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री मुन्ना कुमार राउत जी ने की।

कार्यक्रम का उद्घाटन बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करते हुए उन्हे पुष्प अर्पण कर स्थानीय विधायक माननीय श्री अरुण कुमार सिन्हा जी एवं वर्मा कुमार जी के द्वारा  किया गया साथ मे मौजूद पदाधिकारीगण एवं सदस्यों एवं महिला पुरुषों ने बाबा साहेब जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। 


संस्थापक दिलीप राउत जी ने इस जयंती के अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि जाति-पाति, छूत-अछूत, ऊँच-नीच आदि विभिन्न सामाजिक कुरीतियों के दौर में एक ऐसी असाधारण शख्सियत का अवतरण इस धरती पर हुआ, जिसने समाज में एक नई क्रांतिकारी चेतना व सोच का सूत्रपात किया, वह महान शख्सियत बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर जी थे। उनके बताये हुए रास्ते (शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करों) पर अनुसरण करने की हमें जरूरत वही हमारी सच्ची श्रधांजलि बाबा   साहब जी का होगा।

कार्यक्रम के दौरान 1 से 5 कक्षा तक समाजसेवी विक्रम साह जी के मध्यम से बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया।

अंत में कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन आदरणीय बैजनाथ सर जी ने किये।


कार्यक्रम में उपस्थित:-

अखिल भारतीय मेहतर समाज के संस्थापक दिलीप राउत जी,विष्णु देव जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री मुन्ना राउत जी, प्रदेश महासचिव प्रीतम कुमार जी, प्रिंस कुमार जी, नितीश कुमार , शंकर देव जी, सत्येन्द्र पासवान, रंजीत कुमार (वैशाली), सुयश कुमार ज्योति,आदि मेहता, मनोज कुमार राउत, पप्पू कुमार राउत, उमेश कुमार राउत, दिपू कुमार राउत, चन्द्र शेखर यादव, पंकज कुशवाह, जिबोधन निशाद,बिरेन्द्र कुमार, विजय कुमार यादव, अनुराग कुमार, सुरज कुमार, एवं बड़ी संख्याओ मे महिला पुरुष उपस्थित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ