विश्व शांति , मानवता की रक्षा एवं युद्ध समाप्ति के लिए सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन।

  

 


पटना,28 मार्च। आज सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में  विश्व शांति , मानवता की रक्षा  एवं युद्ध समाप्ति के लिए सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न धर्मों के लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। इस अवसर पर अंतराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ0 एजाज अहमद, डॉ शाहनवाज अली एवं डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड ने सर्वप्रथम यूक्रेन रूस युद्ध  एवं दुनिया भर में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आधुनिक सभ्य समाज में युद्ध के लिए कोई जगह नहीं है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं संयुक्त राष्ट्र संघ के निर्माताओं ने सदैव ही युद्ध एवं हिंसा का विरोध किया है ।इसे किसी भी परिस्थिति में जायज नहीं ठहराया जा सकता ।संयुक्त राष्ट्र संघ एवं विश्व बिरादरी को  यूक्रेन रूस युद्ध को बंद कराने की अंतिम प्रयासों को जारी रखना है। सऊदी अरब एवं यमन संघर्ष की निंदा करते हुए कहा कि जटिल समस्याओं का हल आपसी बातचीत से ही संभव है।  इस अवसर पर डॉ एजाज अहमद ,डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल,सत्याग्रह  रिसर्च फाउंडेशन के संयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता शंभू शरण शुक्ल , डॉ शाहनवाज अली,, नवीदूं चतुर्वेदी ने शुरू से कहा कि  आज के समय में हम सभी को प्राकृतिक आपदाओं एवं मानव निर्मित आपदाओं से  बचने के लिए हर समय तैयार रहने की आवश्यकता है ।साथ ही साथ बच्चों और युवाओं को आपदा से बचने के लिए प्रशिक्षण देने की जरूरत है। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि देश के प्रत्येक जिलों में 10000 क्षमता का आपदा  क्लीनिक स्थापित किया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ