बेतिया, 10 मार्च। गुरुवार को लौरिया के कटैया, योगापट्टी प्रखंड के सिसवा-भुमिहार तथा बगहा -1 प्रखंड के इंग्लिशिया व चंद्राहा-रुपवलिया पंचायत के श्रम मंच सदस्यों ने राज्य सभा सांसद बिहार प्रदेश सतीश चन्द्र दूबे जी के नरकटियागंज हरसरी स्थित आवास पर बैठक के माध्यम से जिले व क्षेत्र के मनरेगा समस्याओं से अवगत कराते हुए मनरेगा में मजदूरों को पूरे वर्ष नियमित काम मिल सके इसके लिए प्रति सप्ताह योजना में तय तिथि को रोजगार दिवस आयोजित करवाने, जाब कार्ड व काम मांग हेतु डिजिटल व्यवस्था करवाने हेतु सरकार से पहल करने की बात रखी, चर्चा को आगे बढ़ाते हुए सदस्य भुटकुन ठाकुर ने मनरेगा काम सृजन में मजदूरों की पूरी भागीदारी की भी बात रखते हुए अपनी मांग का एक ज्ञापन भी सांसद महोदय को दिया। इस दौरान सदस्यों की बातों को सांसद महोदय ने सरकार तक पहुंचाते हुए पूरी पहल करने की बात कहते हुए, जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर संबंधित अधिकारियों को भी उपरोक्त मुद्दे से अवगत कराते हुए पहल की बात कही । मौके पर नथुनी राम, रामधनी यादव, संतोष कुमार सिंह, उमाशंकर राम, मजीद मियां आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ