बेतिया मे तीन पुलिस जिला का बिहार पुलिस वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह



समाज में अमन चैन एवं शांति कायम करना ही पुलिस का कर्तव्य है- डीआईजी      


बेतिया, 18 फरवरी।  जिला मुख्यालय का बेतिया जिला पुलिस केंद्र में शुक्रवार के दिन आरक्षी केंद्र बेतिया में बिहार पुलिस वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन पुलिस केंद्र बेतिया में किया गया जहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डीआईजी प्रणव कुमार प्रवीण अपने संबोधन में कहा कि समाज में अमन चैन एवं सौहार्द कायम करना पुलिस का कर्तव्य है साथ ही साथ अपराध पर अंकुश लगाने एवं जनता से शालीनता के साथ पेश आना पुलिस का कर्तव्य बनता है समारोह में विभिन्न प्रकार के कांडों का उद्भेदन करने मे जो पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मी अपनी भूमिका निभाई है वैसे पुलिसकर्मियों को आरक्षी उपमहानिरीक्षक ने प्रशस्ति पत्र एवं राशि देकर सम्मानित किया जिसमें बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ,मोतिहारी पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष, बेतिया सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल परिवल पांडे ,सुगौली अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी थानाध्यक्ष उग्र नाथ झा ,राकेश भास्कर, सिपाही कमलेश कुमार ,अरुण कुमार गुप्ता, आदि समेत कई पुलिसकर्मियों  को सम्मानित किया ,सबसे बड़ी बात एक बार फिर डीआईजी महोदय ने अपने दिलेरी दिखाते हुए चंपारण पर क्षेत्र अनुज पांडे बेतिया सदर डीएसपी परिवल मुकुल पांडे समेत कई पुलिसकर्मियों को अपने स्तर से समाज में बेहतर काम करने के लिए सम्मानित किया, जिसकी चर्चा सभी के जुबान पर रही, जहां बताते चलें कि उक्त कार्यक्रम में बेतिया एसपी बगहा एसपी एवं आरक्षी उपमहानिरीक्षक के परिजन भी भाग लिए तथा सभी ने एक दूसरे को हरे पेड़ का गमला देकर जल जीवन हरियाली योजना के उद्देश्य को आगे बढ़ाने हेतु प्रतीक देकर सम्मानित किया जहां इस कार्यक्रम में तीनों पुलिस जिला के पुलिसकर्मी पुरस्कार पाकर खुश हुए वही  उनकी आंखों में खुशी के आंसू देखने को मिली,इस सभा का समापन बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने अपने शालीनता पूर्ण बातों से समापन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ