वैशाली, 04 फरवरी 22। शुक्रवार को जिला मानसिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में विश्व कैंसर दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व उद्घाटन कर्ता डॉक्टर अखिलेश कुमार मोहन, सिविल सर्जन वैशाली द्वारा उपस्थित सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बताया गया कि कैंसर बीमारी लाइलाज नहीं है इसे हम लोगों को मिलकर इसके ससमय इलाज हेतु जागरूकता फैलाना है, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ श्याम नंदन प्रसाद ने कहा कि जिले में कैंसर का स्क्रीनिंग किया जाना अति आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन दयानंद श्रीवास्तव जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी मानसिक स्वास्थ्य केंद्र वैशाली द्वारा किया गया।
कैंसर के उपचार में नहीं होना चाहिए गैप-
इस बार की थीम "उपचार में गैप नहीं होना चाहिए" पर चर्चा करते हुए चिकित्सकों ने बताया कि कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसका नाम सुनते ही शरीर में सिहरन दौड़ जाती है लंबे इलाज के बाद कुछ लोगों का जीवन बच पाता है तो वही कुछ लोग इलाज के बावजूद साइलेंट किलर की चपेट में आकर अपनी जान गवा बैठते हैं। अतः उपचार में गैप नहीं करनी चाहिए मौके पर उपस्थित वरिष्ठ भौतिक चिकित्सक अमरेश कुमार ने संतुलित भोजन और नियमित व्यायाम करने की सलाह दी है वही यूनिसेफ के वैशाली के मधुमिता कुमारी ने बताया कि इस कार्यक्रम को प्रखंड स्तर पर जागरूकता कार्य किया जाएगा ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान के सचिव सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वैशाली जिले में 293 पंचायत है सभी पंचायतों में स्वास्थ्य परामर्शी के द्वारा जागरूकता फैलाकर कैंसर स्क्रीनिंग कार्यक्रम के तहत होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर के तरफ से डॉ अनुराधा डॉ सुरभि श्रीवास्तव डॉ मनीष कुमार मनीषा कुमारी चंदन कुमार के द्वारा कुल 10080 लोगों की जांच की गई।
4570 पुरुषों और 5510 महिलाओं की जांच की गई-
4570 पुरुषों और 5510 महिलाओं की जांच की गई इसमें 10080 लोगों के मुंह का 4553 महिलाओं के स्तन कैंसर का और 274 महिलाओं के बच्चेदानी कैंसर की जांच की गई जिसमें शुरुआती लक्षण के 908 मरीज पाए गए जिनमें 6 मुंह के कैंसर और दो स्तन कैंसर के मरीज पाए गए जिनका इलाज आज होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर में चल रहा है इस कार्यक्रम में गैर संचारी रोग कार्यक्रम के तहत निम्न लोग उपस्थित थे रुकमणी कुमारी वित्त सलाहकार, मनोचिकित्सक डॉक्टर अभिषेक शरण, कुमकुम त्रिपाठी, सुष्मिता भारती, रिंकू कुमारी, हरबंस कुमार, डॉ महेश्वरी सिंह, महेश वंदना कुमारी, सीता सामाजिक सेवा संस्थान से बेबी कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ