जीविका दीदीयों का प्रशिक्षण समाप्त हुआ।




बेतिया, 27 फरवरी। पादरी दोसैया सेवा केंद बेतिया में सतत जीविकोपार्जन योजना से जुड़ी 38 जीविका दीदीयों का  ग्रेजुएशन पर प्रशिक्षण समाप्त हुआ। इस प्रशिक्षण मे चनपटिया, रामनगर और मैनाटांड की दीदी शामिल हुई। इस ट्रेनिंग में ऐसी दीदीयों को बुलाया गया था जो पिछले एक वर्ष से अधिक समय से सतत जीविकोपार्जन से जुड़ी हुई है और योजना के द्वार उन्हें किराना दुकान, बकरी और मुर्गीपालन जैसे कार्यों से 4-6 हजार रुपया प्रति माह की आमदनी हो रही है। ट्रेनर विकास कुमार ने बताया कि इस ट्रेनिंग का उद्देश्य दीदीयों को पूँजी निवेश एवं व्यापार के विविधीकरण कर किस प्रकार अपने रोजगार और आमदनी को बढ़ाया जा सकता है । इस योजना की नोडल पदाधिकारी शिवांगी श्री ने बताया की सरकारी सुविधाओं से दीदीयों की जुड़ाव कर किस प्रकार से आसानी से हो, इसकी विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस ट्रेनिंग के बाद दीदी अपने ग्राम संगठन के साथ जुड़ कर अपने भविष्य की योजना का निर्माण कर चरणबध्य  तरीके से उन्हें पूरा करने पर विचार करेंगी। चनपटिया प्रखंड की शोभा देवी ने अपने आपबीती मे बताया कि पति की मौत के बाद वो देशी शराब और ताड़ी बेच कर अपना गुजारा कर रही थीं, लेकिन जीविका से जुड़ने के बाद इन्हें दुकान दिया गया और दुकान की आमदनी से उन्होंने 12 बकरी और 10 मुर्गी खरीद कर उन्होंने अपने रोजगार को बढ़ाया है। और अपने बच्चे को स्कूल भी भेज रही है। इस ट्रेनिंग को सफल मे प्रबंधक अमजद हुसैन, साकिब इकबाल और मनी रत्नम ने भी अहम भूमिका निभाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ