बेतिया, 20 फरवरी। पश्चिम चम्पारण जिला सरपंच महासंघ का चुनाव सर्वसम्मति से पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय यादव जी की अध्यक्षता में हुई जिसमें लालमती देवी को जिलाध्यक्ष एवं प्रमोद सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया वही सदर अनुमंडल बेतिया का अध्यक्ष रजिया तबस्सुम बनी रजिया तबस्सुम ने कहा कि संघ में मुझे जो दायित्व दिया गया है मैं बखूबी निभाऊंगी जिला से लेकर प्रदेश स्तर तक सरपंचों के अधिकारों की लड़ाई मेरी पहली प्राथमिकता होगी संजय यादव ने कहा कि सरकार अगर प्राधिकार चुनाव के MLC का वोटर नहीं बनाई तो संघ सदन के समक्ष धरना प्रदर्शन करेगा प्रमोद सिंह ने कहा कि हम सभी सरपंच न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े हुए हैं निष्पक्ष पंचायती करना है अगर किसी सरपंच के मान सम्मान को आघात पहुँचाया जाता है तो संघ उस सरपंच के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ा रहेगा मौके पर बब्लू मिश्रा,प्रेम श्रीवास्तव,अशोक कुमार,वेदान्ती यादव,चन्देशवर तिवारी सहित सभी 17 पंचायतों के अध्यक्ष और जिला स्तर पर सक्रिय सरपंच उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ