बेतिया, 23 फरवरी। जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम की गहन समीक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम बेहद ही महत्वपूर्ण है। इसके तहत अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित दुर्गम एवं सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले व्यक्तियों की आवश्यकताओं को विशेष योजनाओं के माध्यम से पूरा किया जाना है। उन्होंने कहा कि इस योजना का उदेश्य सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को विभिन्न मदों के माध्यम से आवश्यक आधारभूत संरचनात्मक विकास द्वारा संतृप्त करना है।
उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती प्रखंडों बगहा-02, रामनगर, गौनाहा, मैनाटांड़ एवं सिकटा में 90 करोड़ रूपये की लागत से सड़क, पुल, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, पर्यटन आदि से संबंधित विभिन्न स्ट्रॉक्चर का निर्माण कराया जाना है। विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अधिकारियों को तत्परतापूर्वक अपने कर्तव्यों का निवर्हन करना होगा ताकि सीमा क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा लोगों को उक्त योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व के वितीय वर्षों में लंबित योजनाओं को अविलंब पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाय। बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत क्रियान्वित योजनाओं में गुणवता का पूरा ख्याल रखा जाय। गुणवता के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा। गड़बड़ी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
समीक्षा के क्रम में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में 38 करोड़ रूपये की लागत से 19 विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाना है। इस हेतु जिलास्तरीय चयन समिति द्वारा प्रस्तावों को अनुमोदित करते हुए अग्रतर कार्रवाई हेतु योजना एवं विकास विभाग, बिहार को भेज दिया गया है।
इसके तहत मैनाटांड़ प्रखंड अंतर्गत डमरापुर पंचायत के तिलोजपुर ग्राम में महादलित बस्ती में सामुदायिक भवन निर्माण, भंगहा पंचायत के भंगहा गांव में इंडो-नेपाल बॉर्डर रोड से एसएसबी कैम्प, उड़िया नदी तक पीसीसी निर्माण कार्य, पिड़ारी पंचायत के ग्राम झझरी में दोन कैनाल नहर से दक्षिण टोला तक सड़क निर्माण, टोला चपरिया पंचायत के ग्राम बसंतपुर में रामसुजोहा अंसारी के घर से पीपल के पेड़ तक पीसीसी निर्माण कार्य, चौहट्टा पंचायत के चकरसन दक्षिण टोला से भारत-नेपाल सीमा सड़क तक पीसीसी सड़क और पुलिया/पुल का निर्माण, रामपुर पंचायत में कोटवा से बेहरी जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य, टोला चपरिया पंचायत के बेलवाडीह माई स्थान से ग्राम दिउलिया जाने वाली पथ में पीसीसी सड़क निर्माण, बौध बरवा से बाष्ठा पीएमजीएसवाई तक पीसीसी निर्माण एवं भंगहा पंचायत में ग्राम सिसवा के आंगनबाड़ी केन्द्र से भंगहा परसौनी जाने वाली पथ में पीसीसी निर्माण कार्य कराया जाना है।
सिकटा प्रखंड अंतर्गत सिरिसिया में मोटर उर्फ अफरोज के खेत होते हुए जटाशंकर के खेत होते हुए आगे जाने वाली पथ का पुलिया सहित निर्माण, सरगटिया में मंदिर के सामने पुलिया का निर्माण संपर्क पथ सहित, सिरिसिया पंचायत में पूर्वी महमदवा से सिरिसिया जाने वाली सड़क का पुल सहित पथ का निर्माण, रामनगर प्रखंड अंतर्गत गर्दी दोन में सामुदायिक हॉल निर्माण, बगहा-02 प्रखंड अंतर्गत राजकीय विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष भवन का निर्माण तथा गौनाहा प्रखंड अंतर्गत मेहनौल पंचायत के मेहनौल गांव में दोन कैनाल नहर से हरदी कब्रिस्तान तक पीसीसी सड़क निर्माण, जमुनिया पीडब्ल्यूडी रोड से लोकेश महतो के घर होते हुए गबनाहा हीरालाल गोड़ के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण, पिरारी गांव से बखरी गांव तक पीसीसी रोड निर्माण, मेहनौल पंचायत में त्रिवेणी नहर से संथाल गांव डीके शेराहवा तक पीसीसी रोड निर्माण एवं तुकौलिया से धुमाली परसा तक पीसीसी रोड निर्माण कराया जाना है। साथ ही सिकटा, मैनाटांड़, रामनगर, बगहा-02 एवं गौनाहा के 21 राजकीय विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष भवन का निर्माण भी कराया जाना है।
वित्तीय वर्ष 2022-23 में 52 करोड़ रूपये की लागत से 29 विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाना है। इसके तहत मैनाटांड़ प्रखंड अंतर्गत खम्हिया गांव में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, खम्हिया में सार्वजनिक पुस्तकालय निर्माण, इनरवा पंचायत के खम्हिया गांव में स्वास्थ्य उपकेन्द्र निर्माण, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, खम्हिया में कंम्प्यूटर लैब भवन निर्माण, इनरवा पंचायत के खम्हिया में वार्ड नंबर-10 महादलित बस्ती में सामुदायिक भवन निर्माण, मैनाटांड़ गांव में बभनौली त्रिवेणी नहर से सीमा मंदिर तक पीसीसी निर्माण, पंचायत पुरैनिया में त्रिवेणी नहर पर कोडेना पुल से पांडे टोला होते हुए चिंउटाहां पूर्वी टोला तक पीसीसी निर्माण, मैनाटांड़ पंचायत के हरेन्द्र शर्मा के ईंट भट्ठा से ग्राम सिंहपुर तक पीसीसी निर्माण, रामपुर पंचायत के ठुकाहन ग्राम में ब्रम्हस्थान से रामपुर छठी घाट तक पीसीसी निर्माण शामिल है।
सिकटा प्रखंड अंतर्गत सेनुवरिया नहर से मठ के तालाब तक पीसीसी निर्माण, ग्राम पंचायत मसवास के बहुअरवा गांव में अगलू साह के घर से कनिया माई स्थान तक पीसीसी निर्माण, कठिया मठिया पंचायत के ग्राम कंगली में भारत-नेपाल सीमा सड़क तक पहुंचने के लिए पुल निर्माण कार्य एप्रोच पथ सहित, गौनाहा प्रखंड अंतर्गत खरकटवा से मठ मझरिया चौक होते हुए त्रिवेणी नहर तक पीसीसी निर्माण, पीडब्ल्यूडी बनबैरिया रोड से रमनिया टोला किशुनदेव थारू के घर होते हुए खड़वा टोला तक पीसीसी रोड निर्माण, पंचायत जमुनिया में पीसीसी रोड जमुनिया से बेतहनिया चौक से पीडब्ल्यूडी रोड तक पीसीसी निर्माण, पहकौल से बेलसंडी तक पीसीसी निर्माण, बलबल ग्राम से खैरवा टोला तक पीसीसी निर्माण, पीडब्ल्यूडी पथ बनबैरिया से भवानीपुर राजकुमार गोंड के घर तक पथ निर्माण एवं भतुजला से मटानिहा गम्हौरा होते हुए परसौनी तक पीसीसी निर्माण, रामनगर प्रखंड अंतर्गत पंचायत बनकटवा करमहिया के ग्राम बेलाटाड़ी एवं ढायर ग्राम के बीच भलुही नदी पर पुल निर्माण, पंचायत नौरंगिया के ग्राम नौरंगिया तथा पिपरहवा टोला के बीच मुख्य पथ में पुलिया निर्माण, सेमरहनी टोला से हरनाटांड़ जाने वाली पथ में हरहा नदी से निकली शाखा पर पुलिया निर्माण, गोबरहिया में श्री रामप्यारे महतो के घर के पास भहुही नाला पर पुलिया निर्माण, पंचायत बनकटवा करमहिया के ग्राम पिपरा में सार्वजनिक जगह हठी के पास सरगठहा नाला पर पुलिया निर्माण, नौरंगिया दोन पंचायत के नौरंगिया गांव दोन गांव में रिखिमन महतो के घर से गोरधोही नदी तक पीसीसी निर्माण, बनकटवा करमहिया पंचायत में बनारह नदी से कापन नदी तक पीसीसी रोड निर्माण, नौरंगिया पंचायत के ग्राम बैरिया से लछमिनिया टोला तक पथ का पीसीसी निर्माण, बगहा-02 प्रखंड अंतर्गत रमपुरवा गांव में एसएसबी कैम्प से विमलकांत चौधरी के घर से होकर रहीम मियां के फॉर्म तक पीसीसी रोड व पुलिया निर्माण शामिल हैं। इसके साथ ही गौनाहा, रामनगर, बगहा-02, सिकटा, मैनाटांड़ प्रखंड अंतर्गत 80 यूनिट आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का निर्माण भी शामिल है।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, नंदकिशोर साह, जिला योजना पदाधिकारी, आकाश ऐश्वर्य, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, बैद्यनाथ प्रसाद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ