कोविड टीकाकरण में जीविका दीदियां महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं - डीएम

 



 जिले मे 38,92,910 लोगों का कोविड टीकाकरण हुआ, 22,21,229 को पहली खुराक, 16,60,233 लोगाें को दोनों खुराक लगायी जा चुकी है


बेतिया, 27 जनवरी।  जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की भागीदारी में भी जीविका दीदियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। इसमें जीविका से जुडे़ परिवारों के कुल 11.88 लाख सदस्यों का अभी तक कोविड-19 टीकाकरण कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में संपूर्ण देश कोरोना महामारी (कोविड-19) से जूझ रहा है। जिला प्रशासन, कोविड-19 की रोकथाम के लिए कृतसंकल्पित है।  इसकी रोकथाम हेतु कारगर कदम उठाये गये हैं। जिले मे 38,92,910 लोगों को कोविड टीकाकरण किया जा चुका है। इसमें 22,21,229 को पहली खुराक और 16,60,233 लोगाें को दोनों खुराक लगायी जा चुकी है। 11,448 हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर, साठ वर्ष के ऊपर के वरिष्ठ नागरिक को कोविड टीका की बूस्टर डोज लगायी जा चुकी है। द्वितीय खुराक में जिला का प्रदर्शन काफी सराहनीय है। राज्य द्वारा जिला के द्वितीय खुराक के आच्छादन में 5 वीं रैंकिंग प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया है। वर्तमान में 18 आयु वर्ग से अधिक के टीकाकरण के साथ-साथ 15-18 आयु वर्ग के लिए भी टीकाकरण कराया जा रहा है। वर्तमान तिथि तक 1,05,514 बच्चों को कोविड टीका की प्रथम खुराक दी  जा चुकी है।


- कोरोना से लड़ने को स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है;

 जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम चिकित्सीय व्यवस्था को औऱ सुदृढ़ करने हेतु लगातार प्रयास कर रही है। कोविड अस्पतालों सहित अन्य सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, आवश्यक दवाइयों सहित डाॅक्टर, नर्सेज तथा अन्य कर्मियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायी जा रही है। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु सभी प्रकार के कारगर प्रयास निरंतर किये जा रहे हैं। ताकि जिलेवासियों को समुचित चिकित्सीय व्यवस्था मुहैया करायी जा सके। जिससे उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। डेडिकेटेड कोविड अस्तपाल सहित कोविड हेल्थ सेंटरों में पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस की व्यवस्था करायी गयी है।


- टाॅल फ्री नंबर के साथ  व्हाट्सएप न. हुआ जारी-


कोविड-19 के मद्देनजर जिलास्तर पर कमांड एण्ड कंट्रोल रूम 24×07 पूरी तरह से फंक्शनल है। कमांड एण्ड कंट्रोल रूम का दूरभाष संख्या-06254-246144, 06254-245144 है। साथ ही एक टाॅल फ्री नंबर-18003456603 है। वहीं व्हाट्सएप नंबर-9142818243 है। व्हाट्सएप नंबर पर वीडियो काॅलिंग की भी सुविधा है। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति वीडियो काॅल करके विशेषज्ञ डाॅक्टर से चिकित्सीय परामर्श ले सकते हैं। कंट्रोल रूम में डाॅक्टर, परामर्शी, कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की परेशानियों का हरसंभव समाधान कर रहे हैं। कमांड एण्ड कंट्रोल रूम के माध्यम से पॉजिटिव व्यक्तियों से समय-समय पर उनके स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की जा रही है। इसके साथ ही डेडिकेटेड कोविड हाॅस्पिटल जी.एम.सी.एच., बेतिया में भी कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है, जहां प्रशासनिक पदाधिकारी सहित डाॅक्टर एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जी.एम.सी.एच. कंट्रोल रूम का दूरभाष संख्या-06254295144 है। वहीं डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर, नरकटियागंज कंट्रोल रूम का नंबर 8544421961 है। डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर, बगहा-01 कंट्रोल रूम का नंबर-9801218012 तथा बेतिया डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के कंट्रोल रूम का वर्तमान नंबर-7779887934 है। कंट्रोल रूम में काॅल कर भर्ती मरीज तथा उनके परिजन काॅल कर सकते हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु लगातार समीक्षा बैठकें भी की जा रही हैं।  अधिकारियों, डाॅक्टरों को पूरी मुस्तैदी तथा संजीदगी के साथ कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करने हेतु निदेशित किया जा रहा है।  पल-पल की गतिविधियों पर पैनी निगाह रखी जा रही है।


- कोविड से बचने के लिए गाइडलाइंस का पालन करें;

डीएम ने बताया कि समीक्षा के क्रम में डाॅक्टरों द्वारा बताया गया कि कुछ लोग कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन नहीं कर रहे व  लापरवाही बरत रहे हैं। प्रशासन द्वारा नियमित रूप से जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद  कई लोग बेपरवाह रह रहे हैं। शादी जैसे आयोजनों में मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। डीएम ने बताया कि  शुरुआती दौर में कोरोना लक्षण सामने आने पर जांच करानी चाहिए। उसको नहीं छुपाएं  , कोविड संक्रमण के लक्षण जैसे-बुखार, शरीर में ऐंठन, खांसी, दस्त आदि आने पर तुरंत जांच करायी जाय। शुरूआती दौर में रिजल्ट पॉजिटिव आने के उपरांत तुरंत उपचार करने पर मरीज जल्द स्वस्थ हो जा रहे हैं । उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर अथवा वेंटिलेंटर की आवश्यकता नहीं पड़ रही है।


- जिलाधिकारी ने लोगों से की अपील;

जिलाधिकारी कुन्दन कुमार ने जिलेवासियों से अपील की है कि कोरोना के तेजी से बढ़ते हुए संक्रमण के मद्देनजर  पूरी तरह सजग एवं सतर्क रहना है।  बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलें। अतिआवश्यक कार्यवश घर से बाहर निकलते समय मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करें। समय-समय पर हाथों को साबुन अथवा सैनेटाइजर से साफ करते रहें। उन्होंने कहा कि अप्रत्याशित रूप से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी व्यक्ति अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारियों को समझें। सरकार द्वारा जारी अद्यतन दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सख्ती के साथ करें। बिल्कुल भी लापरवाही नहीं करें। दूसरों को संक्रमित होने से बचायें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में बचाव ही सबसे बड़ी सेवा है। जिलेवासी सजग एवं सतर्क रहकर कोरोना गाइडलाइन का पालन करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ