सरपंचों ने जो दायित्व सौंपा है मैं उसका बखूबी निर्वहन करुगी- रजिया तबस्सुम

 



बेतिया, 10 जनवरी।  पश्चिम चंपारण जिला के बैरिया प्रखण्ड स्थित सरपंच संघ का चुनाव सम्मपन आज किया गया जिसमे

बैरिया प्रखण्ड के सरपंच संघ के चुनाव में सभी 17 पंचायतों के सरपंच ने भाग लिया सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर प्रमोद सिंह को चुना गया वही उपाध्यक्ष रजिया तबस्सुम,सचिव सुनिल यादव,महासचिव जायदा खातून,मिडिया प्रभारी विपीन कुमार को बनाया गया सरपंच संघ के अध्यक्ष ने कहा कि संगठन से मज़बूती मिलती है और एक दूसरे को परसपर सहयोग किया जाता है उपाध्यक्ष रजिया तबस्सुम ने कहा कि सरपंचों ने जो दायित्व सौंपा है मैं उसका बखूबी निर्वहन करुगी थाना और अंचल में लोगों का काम हो भ्रष्टाचार मुक्त हो समय समय पर थानाध्यक्ष और अंचालाधिकारी के साथ संयुक्त बैठक हो मौके पर सरपंच विनोद प्रसाद,अमेरिका राम सहित सभी सरपंच उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ