बेतिया, 08 जनवरी। राजकीय डिग्री महाविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस इकाई एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सौभाग्य महिला उत्थान समिति, बेलबाग, बेतिया के सहयोग से कॉलेज के समीप स्थित दलित बस्ती की महिलाओं के बीच कंबल वितरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. (डॉ.) आर.के. चौधरी ने समाज के प्रति प्रयोजक संस्था की संवेदनशीलता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा रेड क्रॉस और एन.एस.एस. का ध्येय है। मुख्य अतिथि रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर, बेतिया के निदेशक मदन बनिक व जिला रेड क्रॉस सचिव डॉ. जगमोहन कुमार ने महिलाओं को अपने परिवार के सर्वांगीण विकास के लिए जागरूक होने और आगे आने की अपील की। विशिष्ट अतिथि सौ.म.उ. समिति की सचिव वाणी दास, रेड क्रॉस के आजीवन सदस्य रमेश कुमार, महिला समिति की आभा मिश्रा, अनिमा सरकार, माधुरी दास, मयूरिका बनिक ने दलित बस्ती में महिलाओं को सशक्त करने के लिए हरसंभव मदद करने की घोषणा की। संचालन एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संदीप कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन यूथ रेड क्रॉस इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रेखा श्रीवास्तव ने किया। कंबल पाने वाली बबीता देवी, सरस्वती देवी, पूनम देवी, ज्ञान्ति देवी, उषा देवी, भगवती देवी, इंदु देवी सहित सभी महिलाओं ने आयोजक व प्रायोजक के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में धर्मेश नंदा, राहुल कुमार, बसंत कुमार आदि का सराहनीय सहयोग रहा। इस अवसर पर आगत अतिथियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया।
0 टिप्पणियाँ