किसानों के साथ वादाखलाफी के विरुद्ध 31 को प्रधानमंत्री का पुतला जलेगा

 


     

      बेतिया, 27 जनवरी। संयुक्त किसान मोर्चा पश्चिम चंपारण की बैठक दिनांक 27 जनवरी को एक बजे से रिक्शा मजदूर सभा भवन में साथी पंकज  की अध्यक्षता में हुई । बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्वकारी साथियों से प्रधानमंत्री द्वारा किए गए वायदों  को अबतक लागू नहीं किए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया । बैठक में निर्णय लिया गया कि 31 जनवरी को बेतिया में किसान मजदूरों का  संयुक्त मार्च निकाला जाए । जो मुख्य सड़क का भ्रमर कर सोवा बाबू चौक पर प्रधानमंत्री का पुतला जलाया जाय ।

                बैठक में किसान सभा के बिहार राज्य संयुक्त सचिव प्रभुराज नारायण राव , जिला किसान सभा के जिला मंत्री चांदसी प्रसाद यादव , किसान सभा के नेता तथा पूर्व मुखिया केदार चौधरी , खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला मंत्री प्रभुनाथ गुप्ता , एटक नेता जवाहर प्रसाद , सीटू जिला मंत्री शंकर कुमार राव , सुशील श्रीवास्तव , उमेश यादव आदि बैठक में भाग लिए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ