बेतिया,10 जनवरी। पश्चिम चंपारण जिला के डीएम कुंदन कुमार द्वारा आज कार्यालय प्रकोष्ठ में कोविड संक्रमण से बचाव हेतु किये जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, बिहार द्वारा कोविड-19 पोजेटिव वैसे व्यक्ति जो होम आइसोलेशन में रह रहे हैं, उनके लिए एक उपयोगी बुकलेट कोविड-19 होम आइसोलेशन : पहचान एवं प्रबंधन उपलब्ध कराया गया है। उक्त बुकलेट का वितरण अखबार या अन्य माध्यमों से जिले में कराना सुनिश्चित किया जाय ताकि होम आइसोलेशन में रहने वाले कोविड पोजेटिव व्यक्ति इसका लाभ उठा सकें।
उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप जिले में टेस्टिंग की गति की बढ़ाने की आवश्यकता है। टेस्टिंग हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अद्यतन दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। टेस्टिंग कार्य बेहद ही महत्वपूर्ण है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
सिविल सर्जन, पश्चिम चम्पारण द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये बुकलेट कोविड-19 होम आइसोलेशन : पहचान एवं प्रबंधन का अखबार हॉकरों के माध्यम से वितरण कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि उक्त बुकलेट में कोविड-19 के माइल्ड केस घर पर या कोविड केयर सेंटर पर प्रबंधन, संक्रमण को फैलने से रोकने का तरीका, कौन सा मेडिसिन लें, आहार और अन्य सलाह, तबीयत की स्वयं निगरानी कैसे करें, तीसरे दिन अथवा पांचवे दिन भी लक्षण रहे तो क्या करें का बेहतर तरीके से सचित्र उल्लेख है। इसके साथ ही प्रोनिंग की सही विधि, फोन पर डॉक्टर से मुफ्त परामर्श, संजीवन मोबाईल एप, 24ˣ7 मेडिकल हेल्पलाईन नंबर आदि की जानकारी बुकलेट में उपलब्ध करायी गयी है।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, एसडीएम, बेतिया सदर, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी डीपीएम आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ