पटना। अखिल भारतीय मेहतर समाज के चौथा स्थापना दिवस संदलपुर अम्बेदकर काॅलोनी पटना में मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन काल्याण विभाग बिहार के प्रशाखा पदाधिकारी श्री बैजू लाल दास जी के द्वारा दिप कैंडल जलाकर किया गया। कार्यक्रम का अध्यक्षता मुन्ना कुमार राउत ने किया। संगठन के संस्थापक दिलीप राउत जी ने बैजू लाल दास जी एवं वार्मा कुमार जी को अंगवस्त्र एवं फूलमाला पहनाकर स्वागत किये। कार्यक्रम के दौराण दिलीप राउत ने पूर्व मे रहें पंचायत के मुखिया, सरदार एवं पदाधिकारी को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं फूलमाला पहनाकर सम्मान दिया गया। कार्यक्रम में आए सभी वक्ताओं लोगों ने मेहतर समाज एवं अखिल भारतीय मेहतर समाज संगठन के बारें मे अपनी बातें रखी साथ ही संगठन निर्माण को लेकर संस्थापक दिलीप राउत जी को सराहनीय किया। जिसमें कार्यक्रम मे आए लोगों ने तालियाँ बजाकर समर्थन दिया। मौके पर उपस्थित वार्मा कुमार जी, प्रीतम कुमार, संजय कुमार गांधी, सुयश कुमार ज्योति, बबलू प्रकाश, कृष्णा प्रसाद, सुरेश प्रसाद, धीरसिंह वाल्मीकि, योगेन्द्र राम, संजय चन्द्र, मनोज सोनमान, जितेन्द्र नारायण, प्रिंस कुमार, नीतीश कुमार, ज्ञान्द्र कुमार, करण राज, अरुण कुमार, योगेन्द्र पासवान, अनिल रज्जक, कृष्ण नन्दन जी, सनिता जी, एवं अन्य लोग उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ