-
बेतिया,23 दिसंबर। बेतिया नगर निगम की निवर्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि पूस की कपकपाती ठंड बिना गर्म कपड़ों के ही खुले आकाश के नीचे झेल रहे गरीबों को कंबल ओढाने का सुख बहुमूल्य है। वे बुधवार को आधी रात गॉवरमेंट मेडिकल कॉलेज परिसर मिले पत्रकारों से अपना अनुभव साझा कर रहीं थीं। उन्होंने बताया कि आज बुधवार को उन्होंने अपने परिवार व निजी स्टॉफ के सहयोग से 100 से भी ज्यादा गरीबों तक पहुंच कर उनका आशीर्वाद व स्नेह प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि स्टेशन चौक पर खुले आकाश के नीचे पड़े कुछ असहाय गरीबों को कम्बल ओढाने के बाद रेलवे स्टेशन परिसर, बस स्टेण्ड, कविवर नेपाली चौक, सर्किट हाउस रोड का भ्रमण करते हुये गॉवरमेंट मेडिकल कॉलेज भवन के पांच मंजिले भवन में स्थापित आधे दर्जन वार्डों के भी पांच दर्जन से भी ज्यादा असहाय मरीज और कम कपड़ों में दिखे उनके अटेंडेंट परिजनों को अपने निजी योजना के तहत कम्बल ओढाने का कार्य किया। उनके इस निजी अभियान में उनके पति व शहर के नामचीन व्यवसायी रोहित कुमार सिकारिया, समाजसेवी नवेन्दु चतुर्वेदी और उनके आधे दर्जन निजी स्टॉफ सहयोग करते देखे गये। इस दौरान अस्पताल के कुछ संविदा कर्मी व सुरक्षा गार्डों को भी उन्होंने ऑन डिमांड तत्काल तौर पर कम्बल उपलब्ध कराया। इस मौके पर उनके पति रोहित कुमार सिकारिया ने कहा कि जरूरतमन्दों की मदद उनके परिवार की आदत में शामिल है। वे लोग आगे भी गरीबों की ऐसी मदद का अभियान जारी रखना चाहेंगे।
0 टिप्पणियाँ