बेतिया, 18 दिसंबर। कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन, पश्चिम चम्पारण, बेतिया के सौजन्य से दिनांक-23 एवं 24 दिसंबर 2021 को कला भवन, पश्चिम चम्पारण, बेतिया में दो दिवसीय जिलास्तरीय युवा उत्सव-2021 का आयोजन किया गया है। जिलास्तरीय युवा उत्सव-2021 में प्रदर्श कला एवं चाक्षुष कला के विभिन्न विधाओं के प्रतियोगिता आयोजित किये जायेंगे जिसमें 15 वर्ष 35 वर्ष के युवा वर्ग कलाकार भाग ले सकते हैं।
प्रदर्श कला प्रतियोगिता में समूह गायन (संगत कलाकार सहित 10 कलाकार), समूह लोक नृत्य (संगत कलाकार सहित 20 कलाकार, नृत्य एवं गायन, वाद्य वादन पारंपरिक होंगे), एकांकी नाटक (अधिकतम 12 कलाकार, भाषा-हिन्दी), शास्त्रीय नृत्य (संगत कलाकार सहित 05 कलाकार, कथक, ओडिसी, भारत नाट्यम, मणिपुरी तथा कुच्चीपुड़ी, शास्त्रीय गायन (संगत कलाकार सहित 03 कलाकार), शास्त्रीय वादन, एकल (संगल कलाकार सहित 03 कलाकार, सितार, गिटार, तबला, बांसुरी, वीणा, मृदंगम, पखावज), हारमोनियम वादन (सुगम, एकल), वक्तृता (हिन्दी या अंग्रेजी) एकल), लोक गाथा गायन, लोक गीत, सुगम संगीत, वायलिन वादन, सारंगी वादन, सरोद वादन, शहनाई पखावज, धु्रपद-धमाड़ आदि शामिल है। वहीं चाक्षुष कला प्रतियोगिता में चित्रकला, हस्तशिल्प, मूर्तिकला, फोटोग्राफी शामिल है।
दो दिवसीय जिलास्तरीय युवा उत्सव-2021 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसके आयोजन में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाय, सभी कार्य ससमय पूर्ण कर लिये जायें।
उन्होंने निदेश दिया कि आयोजन स्थल की अच्छे तरीके से साफ-सफाई सुनिश्चित किया जाय। साथ ही सुरक्षा की चुस्त-दुरूस्त व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों के लिए खाना, नाश्ता, ट्रॉफी, मेडल आदि की व्यवस्थाएं ससमय कर ली जाय। जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि युवा उत्सव के प्रचार-प्रसार की समुचित व्यवस्था करेंगे। सिविल सर्जन कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल टीम की तैनाती करेंगे।
जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि सभी महाविद्यालयों एवं उच्च विद्यालयों तथा गैर सरकारी विद्यालयों को आवेदन उपलब्ध कराते हुए समयानुसार जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप विभिन्न विधाओं के कलाकारों की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।
प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा द्वारा बताया गया कि युवा उत्सव-2021 कार्यक्रम का आयोजन नगर भवन, बेतिया में किया जाना है। कार्यक्रम के आयोजन से संबंधित सभी तैयारियां तीव्र गति से की जा रही है।
उन्होंने बताया कि दिनांक-23.12.2021 को पूर्वाह्न 11.00 बजे से चित्रकला प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी, मूर्तिकला प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी, हस्तशिल्प प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी, छायाचित्र प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी, शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता (कत्थक), शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता (भारतनाट्यम), वाद्ययंत्र प्रतियोगिता (तबला), वाद्ययंत्र प्रतियोगिता (हरमोनियम), शास्त्रीय गायन प्रतियोगिता, सुगम संगीत प्रतियोगिता तथा लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इसी तरह दिनांक-24.12.2021 को पूर्वाह्न 11.00 बजे से वक्तृता प्रतियोगिता (हिन्दी/अंग्रेजी), लोक गाथा प्रतियोगिता, एकांकी नाटक प्रतियोगिता, समूह लोक गीत प्रतियोगिता, समूह लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु 21 दिसंबर 2021 तक विहित प्रपत्र में आवेदन जिला सामान्य शाखा, बेतिया में समर्पित करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है। युवा उत्सव में भाग लेने वाले कलाकार प्रस्तुत किये जाने वाले कार्यक्रमों में भारतीय संस्कृति के आधारभूत मूल्यों यथा-राष्ट्रीय एकता, अखंडता, मैत्र, शांति, समर्पण, राष्ट्रभक्ति, लोक संस्कृति आदि को भारतीय सांस्कृतिक धरोहर से जोड़कर कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। प्रतिभागियों को अपनी संबंधित विधाओं में सहभागिता हेतु निबंधन कराने हेतु 08.00 बजे पूर्वाह्न में आयोजन स्थल पर रिर्पोट कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराना आवश्यक है। वेश-भूषा, परिधान, वाद्ययंत्र, मंच सामग्री और संगत कलाकार की व्वयस्था प्रतिभागियों को स्व्यं करनी होगी। सभी को कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। सभी प्रतिभागी मास्क का प्रयोग करेंगे एवं एक-दूसरे से दूरी बनाकर रहेंगे।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कला प्रेमी आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ