बिहार के बेतिया मे 03 जनवरी से 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों को लगाया जायेगा कोविड-19 टीका।

 



  


बेतिया, 31 दिसंबर। पश्चिम चंपारण डी एम कुंदन कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, बिहार द्वारा वैसे किशोर-किशोरी जो 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के हो अर्थात जिनका जन्म वर्ष 2007 या इससे पूर्व हुआ हैं, को मिशन मोड में कोविड-19 टीकाकरण से लाभान्वित करना है। साथ ही 28 दिनों के अंतराल पर फर्स्ट डोज ले चुके किशोर-किशोरियों को टीका के सेकेन्ड डोज से भी लाभान्वित करना है। इस अभियान की शुरूआत 03 जनवरी 2021 से की जानी है। इस हेतु सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाय ताकि टीकाकरण को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जा सके। जिलाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे।


उन्होंने कहा कि टीकाकरण सत्रों का आयोजन प्राथमिकता के आधार पर उच्च एवं इंटरमीडिएट विद्यालय स्तर पर किया जाय। साथ ही हाउस-टू-हाउस जाकर भी लक्षित लाभार्थियों को टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि निजी विद्यालयों के प्रबंधकों के साथ समन्वय स्थापित कर पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को वैक्सीनेशन से लाभान्वित करें।


उन्होंने कहा कि टीकाकरण के सफल संचालन हेतु प्रखंड स्तर पर माइक्रोप्लान इस प्रकार बनाई जाय कि कम से कम समय में सभी लक्षित लाभार्थियों को आच्छादित किया जा सके। उन्होंने कहा कि टीकाकरण सत्र आयोजन के पूर्व संबंधित विद्यालय के शिक्षक एवं अभिभावकों के साथ बैठक सुनिश्चित करें तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करायें ताकि शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं को टीकाकरण से लाभान्वित किया जा सके।


जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि निर्धारित सत्र पर लक्षित लाभार्थियों की संख्या के अनुसार मानक शीत ऋंखला में टीका, सिरिंज, जैविक अवशिष्ट के निस्तारण, एनाफ्लैक्सिस कीट आदि की समुचित व्यवस्था की जाय ताकि निर्बाध गति से टीकाकरण का संचालन हो सके। इसके साथ ही किशोर-किशोरियों को क्रमबद्ध तरीके से टीकाकरण कराये जाने हेतु सत्र स्थल पर समुचित मानव बल की प्रतिनियुक्ति की जाय।


उन्होंने कहा कि टीकाकरण स्थल पर लाभार्थियों के बैठने हेतु कुर्सी, पीने का पानी, मास्क, सैनेटाईजर आदि की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। साथ ही टीकाकरण से आच्छादित किये गये किशोर-किशोरियों की सूची तैयार कर प्रत्येक विद्यालय में रखा जाय। 


जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा द्वारा बताया गया कि दिनांक-03.01.2022 से 15-18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर एवं किशोरियों का कोविड-19 टीकाकरण कराने हेतु पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत मध्य एवं इंटरमीडिए विद्यालयों का चयन किया गया है। जिसमें बेतिया प्रखंड अंतर्गत आदर्श विपिन मध्य विद्यालय, बैरिया प्रखंड अंतर्गत प्रो0 उच्च मा0 विद्यालय, पखनाहा बाजार, नौतन प्रखंड अंतर्गत रा0 कमल साह उच्च मा0 विद्यालय, नौतन, मझौलिया प्रखंड अंतर्गत रा0 मोतीलाल उच्च मा0 विद्यालय, मझौलिया, चनपटिया प्रखंड अंतर्गत रा0 उच्च मा0 विद्यालय, चनपटिया, योगापट्टी प्रखंड अंतर्गत रा0 बैद्यनाथ उच्च मा0 विद्यालय, लक्ष्मीपुर, नरकटियागंज प्रखंड अंतर्गत रा0 कन्या मध्य विद्यालय, नरकटियागंज, गौनाहा प्रखंड अंतर्गत रघुवीर प्रो0 उच्च मा0 विद्यालय, सुभद्रा जमुनिया, लौरिया प्रखंड अंतर्गत साहु जैन उच्च मा0 विद्यालय, लौरिया, सिकटा प्रखंड अंतर्गत रा0 जनता उच्च मा0 विद्यालय, सिकटा, मैनाटांड़ प्रखंड अंतर्गत सरदार मंगल सिंह प्रो0 क0 उ0 मा0 विद्यालय, मैनाटांड़, बगहा-01 प्रखंड अंतर्गत रा0 मध्य  विद्यालय, रतनमाला, बगहा-01, बगहा-02 प्रखंड अंतर्गत एन0बी0एस0 मिल्स उच्च मा0 विद्यालय, नरईपुर, रामनगर प्रखंड अंतर्गत राजकीयकृत उच्च मा0 विद्यालय, हरिनगर, मधुबनी प्रखंड अंतर्गत रा0 हरदेव प्रसाद उच्च मा0 विद्यालय, मधुबनी, ठकराहां प्रखंड अंतर्गत रा0 जी0एम0यू0 उच्च मा0 विद्यालय, ठकराहां, भितहां प्रखंड अंतर्गत राजकीयकृत उच्च मा0 विद्यालय, अजयनगर, रेड्हा एवं पिपरासी प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, परसौनी शामिल हैं। 


उन्होंने बताया कि उक्त टीकाकरण स्थल पर लाभार्थियों के बैठने हेतु कुर्सी, पीने का पानी, मास्क, सैनेटाईजर आदि की समुचित व्यवस्था करने के लिए संबंधित विद्यालय प्रधान आदि को निदेशित किया गया है। साथ ही विद्यालयों में टीकाकरण सत्र से एक दिन पूर्व बच्चों द्वारा जागरूकता हेतु प्रभातफेरी, चित्रांकन, रंगोली आदि का आयोजन किया जायेगा।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त,  कुमार सहित सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डीपीएम आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ