बाढ़,18नवंबर। बिहार के बाढ़ और पंडारक प्रखंड में 24 नवंबर को होने बाली पंचायत चुनाव को लेकर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिये नगर के अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज मेंअधिकारियों की आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में काफी संख्या में सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों उस्थित हुये।बैठक को संबोंधित करते हुये डीडीसी रिची पांडेय ने कहा कि पंचायतों का चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिये प्रशासन अलर्ट मूड में है और पंचायतों के प्रायः सभी वूथ अतिसंवेदनशील है तथा पंचायतों के सभी वूथों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है।ग्रामीण एसपी विनीत कुमार ने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने बाले उपद्रवियों और अपराधियों को बख्शा नही जायेगा और सभी पुलिस पदाधिकारी चाक - चौबंद ब्यवस्था के बींच चुनाव संपन्न कराने में अलर्ट रहेगें।बहीं एसडीएम सुमित कुमार ने कहा कि किसी भी स्थिति में चुनाव आचार संहिता उलंघन करने बालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई किया जायेगा।इस दौरान विधि - ब्यवस्था एडीएम के०के०सिंह सहित अन्यअधिकारियों ने कहा कि निष्पक्ष मतदान को लेकर हर हाल में जिम्मेदार अधिकारी मुस्तैद रहें तथा कहीं भी गैर कानूनी गतिविधियों की जानकारी मिले तो अविलंब कार्रवाई कर कानून का सदुपयोग करें।चुनाव में गड़बड़ी करने या फिर वोटरों को धमकाने वालों पर कड़ी नजर बनाये रखें।अधिकारियों ने कहा कि अब तक 73 लोगों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है वही 7 हजार लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और सभी निर्वाचन पदाधिकारियों को उम्मीदवारों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के लिये कहा गया है। इस बैठक में सहायक पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह,बाढ़ प्रखंड वीडियो सह निर्वाची पदाधिकारी नवकंज कुमार,पंडारक प्रखंड वीडियो सह निर्वाची पदाधिकारी विपुल भारद्वाज एवं नगर थानाध्यक्ष सुमित कुमार सहित पटना जिले के कई थानाध्यक्ष मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ