बाढ़, 19 नवंबर। सहायक पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में चलाये गये विशेष अभियान के अंतर्गत मोकामा थाना क्षेत्र के कन्हाई पुर गांव में छापेमारी की गई।इस दौरान पुलिस ने नाकाबंदी कर 315 बोर के देशी राइफल के साथ जगदंबी राय को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को हथियार छिपा कर रखे जाने की सूचना गुप्तचरों द्वारा मिली थी।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई के दौरान बक्से में छिपाकर रखे गये राइफल को बरामद कर लिया।सहायक पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने मीडियाकर्मियों को बताया कि इस अभियान में मोकामा थाना अध्यक्ष राजनंदन ,सहायक दरोगा प्राण मोहन सिंह सहित 12 पुलिसकर्मी शामिल थे।अपराधियों और पंचायत चुनाव में गड़बड़ी करने बालों को बख्शा नही जायेगा और पटना पुलिस अलर्ट मूड में है।पुलिस ने इस संबंध में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत थाने में केस दर्ज किया है।
0 टिप्पणियाँ