नरकटियागंज : लौरिया प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज गोनौली डुमरा में नवयुवक छठ पूजा समिति द्वारा छठ पूजा का आयोजन किया गया l इस आस्था के पर्व पर सभी छठव्रतियों ने पूरे आस्था के साथ इस पर्व को मनाया। जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि पिछले वर्ष 2020 में छठ पूजा में छठ घाट पर जाकर भीड़ बढ़ाना प्रतिबंधित किया गया था। पिछले साल बिना मास्क एवं सेनेटाइजर के पूजा स्थल पर जाना दंडनीय अपराध घोषित था। जिससे ज्यादातर लोग अपने घर-आंगन में ही छठ व्रत को पूर्ण किए। लेकिन इस साल कोरोना का प्रकोप कम होने से छठ घाटों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। हालांकि कोरोना से संबंधित हिदायतें छठ घाट पर देखने को मिला। छठ पूजा समिति की अध्यक्षता ओमकार कुमार ने की वही संचालक के रूप में लाल मोहन साह, सचिव - सेठ भाई, कोषध्यक्ष - अक्षय भाई व अभिजीत पाण्डे के साथ - साथ ग्राम के सभी नवयुवको ने सहयोग दिया।
0 टिप्पणियाँ