भारत की स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव पर सभी विद्यालयों एवं विश्वविद्यालयो के पाठ्यक्रम में विषय के तौर पर शामिल हो संविधान, संविधान दिवस पर छात्र छात्राओं ने लिया संविधान की निष्ठा का संकल्प,

 


   पटना, 26 नवंबर । ऐतिहासिक शहीद स्मारक में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया, इस अवसर पर सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, अमर शहीदों ,स्वतंत्रता सेनानियों एवं संविधान सभा के सभी सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत एवं  लगन से विश्व के सबसे लंबा लिखित संविधान भारत गणराज्य के लिए बनाया ,इस अवसर पर डॉ एजाज अहमद अंतर्राष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड ने कहा कि भारत का संविधान महात्मा गांधी ,बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर, मौलाना अबुल कलाम आजाद एवं संविधान सभा के सभी सदस्यों के सपनों को साकार करता है जिन्होंने एक कल्याणकारी भारत का सपना देखा था ,इस अवसर पर छात्र छात्राओं को संविधान के प्रति निष्ठा का संकल्प दिलाया गया ,भारतीय संविधान नई पीढ़ी के युवाओं के लिए मील का पत्थर है जो हर किसी को उन्नति का समान अवसर प्रदान करता है, इस अवसर पर डॉ एजाज अहमद, डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल, अमित कुमार लोहिया ,डॉ शाहनवाज अली , अल बयान के संपादक डॉ सलाम एवं पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन ने कहा कि नई पीढ़ी को संविधान के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है, भारत की स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव पर  सभी विद्यालयों एवं  विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम में संविधान विषय शामिल किया जाए, ताकि नई पीढ़ी ज्ञान के साथ संविधान के प्रति जागृत हो, साथ ही सभ्य समाज का निर्माण हो। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ