पटना, 27नवंबर। बिहार राज्य के सी एम नीतीश कुमार ने बाढ़ एनटीपीसी सुपर थर्मल पावर के स्टेज वन की इकाई वन का 660 मेगा वाट विजली उत्पादन का लोकार्पण करते हुये आयोजित लोकार्पण समारोह को संबोंधित करते हुये कहा कि हर घर विजली पहुंचाना हमारा लक्ष्य है।मुख्यमंत्री श्रीकुमार ने कहा कि बाढ़ एनटीपीसी परियोजना को स्थापित करने के लिये विभिन्न बाधाओं दूर करते हुये मैने बाढ़ में एनटीपीसी की शिलान्यास 6 मार्च 1999 को पूर्व प्रधानमंत्री स्व०अटल विहारी वाजपेयी से कराया और इस परियोजना को मेरे क्षेत्र में स्थापित कराने का श्रेय पूर्व केंद्रीय ऊर्जा मंत्री रंगराजन कुमार मंगलम की है।मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ के क्षेत्र से उनका लगाव अधिक है और वह अपनी राजनीतिक कर्मभूमि पर विकास का इतिहास बनाना चाहते हैं। इस मौके पर केंद्रीय नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा मंत्री राजकुमार सिंह ने कहा कि एनटीपीसी लगातार बिजली उत्पादन को लेकर अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ रही है और देश की नंबर वन कंपनियों में एक है,पर मैं चाहता हूं कि भविष्य में एनटीपीसी मल्टीनेशनल कंपनी बनें।केंद्रीय ऊर्जा मंत्री राजकुमार सिंह ने कहा कि बिहार के लिये खास तौर पर बिजली कीआपूर्ति एनटीपीसी के द्वारा की जा रही है और एनटीपीसी को भविष्य में जो भी और सहयोग बन पड़ेगा,वह केंद्रीय सरकार करेगी।सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि एनटीपीसी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है और मुख्यमंत्री श्रीकुमार का लक्ष्य है कि ग्रामीण इलाके में 20 से 22 घण्टे और शहरी इलाके में 24 घण्टे विजली की आपूर्ति होता रहे तथा हर घर विजली पहुंचे।मौके पर विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू,एमएलसी नीरज कुमार,एनटीपीसी के सीएमडी गुरमीत सिंह,केंद्रीय ऊर्जा विभाग सचिवआलोक रंजन,प्रधान सचिव चंचल कुमार,ऊर्जा विभाग के सचिव संजीव हंस,निदेशक परियोजना भट्टाचार्य,डीएम डॉ०चंद्रशेखर सिंह,वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा सहित एनटीपीसी के सभी अधिकारी एवं परियोजनाकर्मीगण मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ