बेतिया, 09 अक्तूबर। जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि पंचायत निर्वाचन अत्यंत ही महत्वपूर्ण है, चुनाव ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त सभी अधिकारी एवं कर्मी अपने-अपने कतव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन तत्परतापूर्वक करेंगे। चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में पंचायत चुनाव से संबंधित कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे।
समीक्षा के क्रम में बताया गया कि 08 अक्टूबर को नरकटियागंज प्रखंड अंतर्गत मतदान सम्पन्न कराया गया। इस दौरान कई पीसीसीपी एवं पोलिंग पार्टी कर्मी अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं पाये गये, जिससे कार्य में आंशिक बाधा उत्पन्न हुयी। रिजर्व कर्मियों को अनुपस्थित कर्मियों की जगह कार्य पर लगाया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा इसे अत्यंत गंभीरता से लिया गया तथा एसडीएम एवं निर्वाची पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि अनपुस्थित पाये गये सभी कर्मियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अग्रतर कार्रवाई की जाय।
उन्होंने सभी एसडीएम, निर्वाची पदाधिकारी को निदेश दिया कि चुनाव ड्यूटी में प्रतिनियुक्ति सभी अधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करायें ताकि सफलतापूर्वक पंचायत निर्वाचन सम्पन्न कराया जा सके। साथ ही अनुपस्थित पाये जाने वाले कर्मियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई भी सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, नंदकिशोर साह, पंचायत राज पदाधिकारी मनीष कुमार, सभी एसडीएम, सभी निर्वाची पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ