होप इंटरप्राइजेज बैट्री शो-रूम का बेतिया मे शुभ आरंभ।

  




बेतिया, 08 अक्तूबर। घरेलू उपयोग से लेकर व्यवसायिक और औद्योगिक उपयोग वाले पॉवर सल्यूशन उत्पाद और बैट्रियां बनाने अमेरिकी कम्पनी 'टेस्ला पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन' की डिस्ट्रीब्यूटर एजेंसी का उद्घाटन गुरूवार को नगर निगम की निवर्त्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आधुनिक और उन्नत विदेशी खोजों का लाभ बेतिया तक पहुंचाने वाली  एजेंसी 'होप इंटरप्राइजेज' का खुलना जिला मुख्यालय के शहर की यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।उन्होंने कहा कि विज्ञान जनित आधुनिक खोज का आम जनता तक पहुंचाने का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। गरिमा सिकारिया ने बताया कि डिस्ट्रीब्यूटर साबाऊर राहमान व पाटनर ने बताया कि 'टेस्ला पॉवर' के यूपीएस व अन्य बैट्री  दूसरे कम्पनियों के उत्पाद से ज्यादा शक्तिशाली, उपयोगी और अपेक्षाकृत कम मूल्य पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ