जोधपुर, 14अक्टुबर। राष्टपिता गांधी के सिद्धांतों पर आधारित बाल निकेतन विद्यालय के संचालन समिति के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के बाद विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष गांधीवादी विचारक आशा बोथरा का बहुमान किया गया। बाल निकेतन परिवार समूह 2003 से जुड़े विद्यार्थियों ने आशा बोथरा का पुष्प गुच्छ और निकेतन के आधार स्तंभ रहे उमाशंकर त्रिपाठी बंधु जी का हस्तनिर्मित पोट्रेट भेंट कर अभिनन्दन किया।
भूतपूर्व विद्यार्थी और समाजसेवी जितेंद्र पराशर ने बताया कि बाल निकेतन विद्यालय सूर्यनगरी के शुरुआती दौर के विद्यालयों में आधार स्तंभ रहा है जिसकी बुनियाद महात्मा गांधी के सिद्धांतों आदर्शों पर आधारित है। ऐसे में संस्था के उत्तरोत्तर विकास के लिए जिम्मेदारी गांधीवादी विचारक चिंतक और सर्वोदय विचारों से जुड़ी आशा बोथरा को मिलना गर्व की अनुभूति कराता है और विद्यालय से जुड़े सभी पूर्व छात्रों विद्यार्थियों की भावना के अनुरूप निकेतन निरंतर विकास की ओर अग्रसर होगा ,ऐसी सभी की कामना है। पूर्व विद्यार्थियों से मिल अभीभूत हुई नई कार्यकारिणी की अध्यक्ष आशा बोथरा ने कहा कि बाल निकेतन संस्था जीवन आदर्शो को सिखाने वाली संस्था है। और इस विद्यालय का गौरवशाली इतिहास अपने आप मे गवाह है, जहां जीवन की बुनियादी शिक्षा की नींव बच्चों में डाली जाती है।जो कि आगे चलकर सभ्य समाज के नव निर्माण में अपना योगदान करते हैं। वर्तमान में उन्होंने फिर से विद्यालय में उसी विकास गाथा को अनवरत रखने पर जोर दिया। इस अवसर पर विद्यायल के विकास को लेकर कई अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई।
अभिनंदन कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व छात्र बलवीरसिंह बैस द्वारा संस्था के पुरोधा उमा शंकर त्रिपाठी बंधु जी का स्वयं के द्वारा बनाया पोट्रेट भेंट किया गया। इस अवसर पर बालनिकेतन परिवार समूह से जुड़े जितेंद्र पराशर, डॉ रंजन दवे ,श्रद्धा सिंघवी, पल्लवी जैन, अभिषेक मेहता, निकेतन कार्यकारिणी सदस्य ज्योति भारत, संभव, सहित कई अन्य थे।
0 टिप्पणियाँ