पटना, 09 अक्तूबर। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की बिहार राज्य सचिव मंडल के सदस्य प्रभुराज नारायण राव ने पेट्रोल , डीजल और घरेलू गैस के दामों में हो रहे वेतहासा वृद्धि के लिए केंद्र तथा राज्य सरकार पर आक्रोश व्यक्त किया है । उन्होंने कहा की यह सर्व विदित है कि डीजल के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्टेशन के दरों में वृद्धि होती है । जिसके चलते हर सामानों का दाम बढ़ जाता है और घरों के चूल्हे बन्द होने लगते हैं । जबकि हर घर में चूल्हा जले यह सरकार का प्रथम दायित्व बनता है । बावजूद इसके घरेलू गैस के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है । 2013 में मोदी सरकार के आने के पहले गैस की कीमत 4 सौ रूपये थी । जो अब बढ़कर एक हजार के पार हो चुकी है । उसी तरह डीजल और पेट्रोल का दाम भी 100 रूपये के पार चला गया है । हमारा भारत एक कल्याणकारी राष्ट्र है । हमारे देश की संविधान की मूल भावना जनहित की है । इस तरह मोदी सरकार का कदम घोर जनविरोधी है ।
इसलिए अब यह स्पष्ट हो गया है की अंबानी अडानी की मोदी सरकार डीजल पेट्रोल तथा घरेलू गैस के दामों में हो रहे वृद्धि के साथ-साथ गगनचुंबी महंगाई पर रोक लगाने तथा जनता के हित के आवश्यक वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रित करने का कोई सोच नहीं रखती है ।
0 टिप्पणियाँ