बेतिया, 02 अक्तूबर ल पश्चिम चंपारण जिला के 49 आदतन अपराध कर्मियों के विरूद्ध हुई सीसीए की कार्रवाई, किया गया थाना बदर। समाहरणालय चौक, थाना-बेतिया नगर को मटियरिया थाना, नारद उर्फ कृष्णा पटेल, पिता-स्व. सीताराम पटेल, सा. दुर्गा नगर, थाना-बेतिया नगर को शिकारपुर थाना, सज्जाद अंसारी, पिता- स्व. याकूब अंसारी, सा. डिही ढबेलवा, थाना-योगापट्टी को धनहा थाना, शिवनाथ महतो पिता स्व. गणेश महतो सा. लक्ष्मीपुर टोला गोबरधनी थाना-योगापट्टी को धनहा थाना, रूस्तम अंसारी पिता-स्व0 याकुब अंसारी सा0 डिही ढबेलवा, थाना-योगापट्टी को धनहा थाना, लालबहादुर यादव, पिता-सुखाड़ी यादव, सा. चौमुखा, थाना-योगापट्टी को धनहा थाना, सुनील चौधरी पिता- चनर चौधरी, सा. बगही लमुईया टोला, थाना-बैरिया को पिपरासी थाना, ओसियर चौधरी, पिता-स्व0 गणेश चौधरी, सा. पतरखा, थाना-मनुआपुल ओ.पी. को इनरवा थाना, ददन यादव पिता-शंकर यादव सा. गुरवलिया, थाना मनुआपुल ओ.पी. को इनरवा थाना, सत्येन्द्र पाण्डेय पिता-स्व0 परशुराम पाण्डेय, सा. खैरटिया, थाना-मनुआपुल ओ.पी. को इनरवा थाना, कन्हैया पासी, पिता-ढ़ोढ़ा पासी सा0 गुरवलिया, थाना-मनुआपुल ओ.पी. को इनरवा थाना, अखिलेश राय, पिता-गौरी शंकर राय, सा. छावनी, थाना-मनुआपुल ओ.पी. को इनरवा थाना, शेख इरसाद पिता-शेख मंसूर सा. शेख धुरवा, थाना-मनुआपुल को इनरवा थाना, सोमारी यादव, पिता-शंकर यादव, सा0 गुरवलिया, थाना-मनुआपुल को इनरवा थाना, प्रभात साह पिता-भुनेश्वर साह, सा0 डुमरा हाल मो. टिकुलिया, थाना- चनपटिया को मटियरिया थाना, शेख एकबाल उर्फ राजा पिता शेख फजलेहक उर्फ लाल सा0 कर्णपट्टी, थाना- चनपटिया को मटियरिया थाना, जाकीर मियां, पिता- अस्तुल्लाह मियां, सा. बनकट पुरैना, थाना- चनपटिया को मटियरिया थाना, सनोज महतो पिता दरोगा महतो, सा. गरभुआ लाला टोला, थाना- सिरिसिया ओ.पी. को सहोदरा थाना, रामा महतो पिता प्रभु महतो सा0 गरभुआ लाला टोला थाना-सिरिसिया ओ.पी. को सहोदरा थाना, हीरा पटेल पिता-स्व. रघुवीर पटेल सा0 बकुलहर, थाना-गोपालपुर को लौकरिया थाना एवं जमशेद आलम पिता-आमीर अमजा सा. बैशखवा, थाना-गोपालपुर को बैरिया थाना में प्रतिदिन निर्वाचन समाप्ति तक पूर्वाह्न 11.00-12.00 बजे एवं अपराह्न 05.00-06.00 बजे के बीच जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
0 टिप्पणियाँ