बेतिया, 01अक्टूबर। पश्चिम चंपारण जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा आज बेतिया स्थित बाजार समिति के प्रांगण में संचालित मतगणना स्थल का जायजा लिया गया तथा अधिकारियों एवं कर्मियों को मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने का निदेश दिया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बारी-बारी से मतगणना हेतु बनाये गए सभी 06 हॉलों में भ्रमण किया गया तथा अधिकारियों एवं कर्मियों से मतगणना की जानकारी प्राप्त की गई।
चनपटिया प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मतों की गणना शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष तरीके से हो रहा है। चुनाव में विजयी अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। मतों की गणना राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जा रहा है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, उपेन्द्र नाथ वर्मा, उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, एसडीएम, बेतिया, विनोद कुमार, आदर्श आचार संहिता-सह-विधि-व्यवस्था कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, विनोद सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ