गबन मामले में ईओ शेरघाटी से गिरफ्तार किये गए l

 






  पटनाl  बिहार के सासाराम नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 एवं 24 में बिना मिट्टी भराई एवं पीसीसी निर्माण कार्य कराए योजना के अभिकर्ताओं द्वारा प्राक्कलित राशि की फर्जी निकासी मामले में आरोपित नगर परिषद सासाराम की तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी हिमानी को पुलिस की एक विशेष टीम ने गया जिले के शेरघाटी से गिरफ्तार कर लिया।  इस संदर्भ में जिला समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को प्रेस वार्ता करते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 एवं 24 में   निर्माण योजना के तहत कुल 5556125 रुपए के फर्जी निकासी मामले में दर्ज नगर थाना कांड संख्या 156/21 एवं 503/20 के आरोपित तत्कालीन ईओ कुमारी हिमानी को गुप्त सूचना के आधार पर शेरघाटी से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि राशि गबन के मामले को रोहतास पुलिस ने गंभीरता से लिया तथा इसमें शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसके प्रयास से आज नप ईओ की गिरफ्तारी कर ली गई तथा इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी संभावित ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है। जल्द हीं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। बताते चलें कि 14वीं वित्त आयोग मद से योजना संख्या 12/2019-20 के तहत शहर के वार्ड संख्या 24 में चंदन के घर से इमरिति सोनकर के घर तक मिट्टी भराई एवं पीसीसी निर्माण कार्य सहित अन्य योजनाओं में बिना कार्य कराए अभिकर्ताओं ने फर्जी तरीके से योजना की राशि को गबन कर लिया था। जिसमें निर्माण कंपनी बुडको के सहायक अभियंता द्वारा प्रतिवेदन के माध्यम से योजना के दस्तावेजों पर उनके फर्जी हस्ताक्षर कर प्राक्कलित राशि के फर्जी निकासी की शिकायत की गई थी। जिसके पश्चात जिलाधिकारी के निर्देश पर नप ईओ अभिषेक आनंद ने योजना के संबंधित अभिकर्ता नगर परिषद के मुख्य पार्षद कंचन देवी, तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी हिमानी एवं कनीय अभियंता अरुण कुमार सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई। वहीं इस मामले में मुख्य पार्षद कंचन देवी की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ