पश्चिम चंपारण मे संयुक्त किसान मोर्चा का जिला कन्वेंशन।

 


         बेतिया, 03 सितंबर। संयुक्त किसान मोर्चा , पश्चिम चम्पारण का जिला स्तरीय कन्वेंशन रिक्शा मजदूर सभा भवन बेतिया में हुआ । इस कन्वेंशन में 26 किसान , मजदूर , छात्र , नौजवान एवं महिला संगठनों के 100 प्रतिनिधियों ने भाग लिया । 3 सदस्यीय अध्यक्ष मंडल  विजय नाथ तिवारी , राधामोहन यादव और प्रभु यादव  ने कन्वेंशन का संचालन किया ।

      कन्वेंशन में सुशील काजल सहित 6 सौ शहीद किसानो को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

       कन्वेंशन ने निर्णय लिया की *पश्चिम चम्पारण के सभी प्रखण्ड पर किसान कन्वेंशन किया जायेगा । साथ ही तीनों अनुमंडल पर अनुमंडल स्तरीय कन्वेंशन किया जायेगा*

 कन्वेंशन का विधिवत उदघाटन प्रो . शमशुल हक ने करते हुए कहा कि आज जरूरत है सारे भेदभाव , दलीय राजनीति से ऊपर उठकर किसान आंदोलन में मजबूती के साथ उतरा जाय ।  कन्वेंशन को संबोधित करते हुए बिहार राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव प्रभुराज नारायण राव ने बताया कि 26 तथा 27 अगस्त को सिंघू बॉर्डर पर हुए संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय सम्मेलन के निर्णय के आलोक में 25 सितंबर को भारत बंद किया जाएगा । इसे सफल बनाने के लिए पश्चिम चंपारण संयुक्त किसान मोर्चा सभी प्रखण्ड पर तथा अनुमंडल स्टार पर कन्वेंशन आयोजित कर  25 सितंबर भारत बन्द में सभी लोगों को शामिल होने का अपील करेगा । जिसमें पश्चिम चंपारण जिले के सभी किसान , खेत मजदूर यूनियन ,  ट्रेड यूनियन , नौजवान , छात्र तथा महिलाएं भाग लेगी ।

         कन्वेंशन को संबोधित करते हुए एटक के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश क्रान्ति ने कहा कि जनता की पैसे से बने सारे सार्वजनिक उपक्रमों को मोदी सरकार बेंच कर अब खेती को भी अम्बानी , अडानी के हाथों बेच देने का कानून बना दिया है । जिसे संयुक्त किसान मोर्चा कुर्बानी देकर नहीं होने देगा ।

          युवा राजद नेता मुकेश यादव ने धर्म और सांप्रदायिकता के नाम पर सरकार चलाने वाली मोदी सरकार को उखाड़ फेकने का आह्वान किया ।

            राष्ट्रीय किसान मोर्चा के अध्यक्ष विजय कश्यप  ने 25 सितंबर भारत बन्द को ऐतिहासिक बनाने के लिए अभी से गांव गांव में चलने पर बल दिया ।

         लोक संघर्ष समिति के अमर राम ने भेद भाव और झूठ के आधार पर चलने वाली मोदी सरकार की फासीवादी नीतियों को किसानों , खेत मजदूरों को भी विस्तार से बताने पर बल दिया ।

 इस कन्वेंशन को  रामेश्वर प्रसाद , किसान नेता शंकर कुमार राव , सीटू  म. वहीद , किसान सभा    राजेश यादव , प्रधान महासचिव अमजद खान , नगर अध्यक्ष  परमेश्वर तिवारी ,कांग्रेस किसान प्रभुनाथ गुप्ता , खेतिहर मजदूर यूपीताम्बर शर्मा , खेत मजदूर यूनिम. हनीफ , डी वाई एफ आई ,तारीक अनवर ,नौजवान संघ ,लक्की कुमार , छात्र संघ अजय वर्मा सेविका सहायिका संघ , बबलू दुबे , सुशील श्रीवास्तव , राजू बैठा , सुनील यादव आदि ने संबोधित किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ