बेतिया, 20 सितम्बर। जिले के चनपटिया स्टार्टअप जोन को और अधिक डेवलप करने, जिले के अन्य क्षेत्रों में नया स्टार्टअप जोन बनाने तथा स्टार्टअप जोन में उद्योग संचालित करने वाले उद्यमियों को सरकार द्वारा विशेष लाभ दिलाने के उदेश्य से आज जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सांसद संजय जायसवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सांसद जायसवाल ने कहा कि स्टार्टअप जोन के डेवलप करने के लिए सरकार कृतसंकल्पित है। जिले के उद्यमियों के उत्थान एवं कल्याण के लिए हरसंभव प्रयास किया जाना है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बेहतर कार्य किया गया है तथा आगे इसी तरह तत्परतापूर्वक कार्य किया जाना चाहिए ताकि जिले के विकास का पहिया तेजी से आगे बढ़ता रहे।
जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा सांसद को जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी तथा कहा गया कि माननीय जनप्रतिनिधयों का अपेक्षाकृत सहयोग हमेशा मिलता रहा है। इसी सहयोग की बदौलत आज पश्चिम चम्पारण जिला बेतिया मॉडल के रूप में ख्याति प्राप्त कर रहा है।
उन्होंने बताया कि चनपटिया स्टार्टअप जोन में उद्यमियों द्वारा लेटेस्ट मशीनों के माध्यम से प्रोडक्शन किया जा रहा है तथा सुगमतापूर्वक बिक्री की जा रही है। यहां के प्रोडक्ट््स की डिमांड देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अत्यधिक है। डिमांड अत्यधिक होने के कारण उद्यमी कम समय में ज्यादा प्रोडक्शन करने हेतु लेटेस्ट मशीनों को विदेशों से आयातीत कर रहे हैं।
इस दौरान जिले में टेक्सटाईल एंड एप्रील पार्क का निर्माण कराने, प्लग एंड प्ले मॉडल का क्रियान्वयन, जिले के अन्य क्षेत्रों में नया स्टार्टअप जोन का निर्माण करने, हरनाटांड़ में हैंडीक्राफ्ट के लिए स्किल डेवलपमेंट सेंटर का अधिष्ठापन कराने, स्टार्टअप जोन चनपटिया से कंटेनर मलेशिया भेजने, सूरत/लुधियाना/दिल्ली सहित देश के अन्य जगहों पर कॉमन शोरूम का निर्माण कराने, बिहार इम्पेरियम में स्टार्टअप जोन चनपटिया के उत्पादों के लिए जगह आरक्षित कराने आदि विषयों पर गहन समीक्षा की गयी। साथ ही उद्यमियों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं तथा रियायतों से लाभान्वित कराने हेतु भी चर्चा की गयी।
0 टिप्पणियाँ