बेतिया मे इनौस- आइसा ने मनाया किसान- मजदूर एकजुटता दिवस

 




बेतिया, 9 अगस्त। अंग्रेजों भारत छोडो़ आंदोलन दिवस के मौके पर इंकलाबी नौजवान सभा (इनौस) और आल इंडिया स्टूडेंट ऐसोसिएशन (आइसा) ने संयुक्त रूप से सम्मानजनक रोजगार का प्रबंध करने, बेरोजगार नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता देने, शिक्षा का बाजारीकरण व गरीब व कमजोर लोगों से शिक्षा छिनने पर रोक लगाने, तीन कृषि काला कानून को रद्द करने के मांग पर बेतिया में शहीद पार्क से जिला समाहर्ता कार्यालय तक मार्च किया

सभा को संबोधित करते हुए इनौस जिला अध्यक्ष फरहान राजा ने कहा कि किसान विरोधी तीनों कृषि कानून वापस लेने। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद करने को कानूनी दर्जा देने, घरेलू उत्पाद व किसानों को हतोत्साहित करने वाला तीनों दाल अरहर मूंग उड़द पर से आयात प्रतिबंध हटाने की घोषणा वापस लेने की मांग पर दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन का 8 माह से आंदोलन चल रहा है,तथा फासीवादी मोदी सरकार की हठधर्मिता सबके सामने है, इनौस नेता सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि किसान विरोधी कृषि कानून वापस लेने, मजदूर विरोधी श्रम कानूनों को वापस लेने, रेल, बैंक व सार्वजनिक संसाधनों का निजीकरण बंद करने, लोकतंत्र पर हमला बंद करने जैसे मांग पर आज किसानों- मजदूरों की एकजुटता दिवस के रूप में हम मना रहे हैं, इनके अलावा संजय मुखिया, महम्मद शानू अनिल सिंह, अखिलेश प्रसाद,यासिर अरफात आदि नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ