प्रभारी मंत्री ने बैठक कर जिले के विकास हेतु कार्य योजनाओं पर की चर्चा, प्रेस को भी किया संबोधित






सासाराम।  बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार की मानसिकता पूरी तरह से सकारात्मक है। पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए इससे संबंधित सभी विषयों पर समीक्षा कर कार्य योजना तैयार की जा रही है जिससे जिले के ऐतिहासिक विरासत को संजोया जा सके। उक्त बातें बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार कक्ष में बुधवार को जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की आयोजित एक समीक्षात्मक बैठक के पश्चात प्रेस को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जिले में पर्यटन के क्षेत्र में काफी संभावनाएं दिखाई देती है जिसके लिए संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर पर्यटन को विकसित करने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे। प्रेस को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले के सभी विभागीय पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जिले के कई समस्याओं एवं विकास योजनाओं पर चर्चा की गई है तथा जन समस्याओं के निराकरण हेतु कार्य योजना तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग, सहकारिता विभाग एवं आपूर्ति विभाग की कार्यप्रणाली संतोषजनक नहीं पाई गई है जिसके लिए जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में एक जिला स्तरीय जांच टीम का गठन किया  है। वहीं जिले में कचरा प्रबंधन को लेकर भी एक नई योजना तैयार की जा रही है तथा पावर के क्षेत्र में कृषि आधारित विद्युत कनेक्शन को अधिक से अधिक बढ़ाया जाएगा। इस दौरान भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी प्रेस के माध्यम से भी जिले के कई जन समस्याओं से अवगत हुए तथा समस्याओं के जल्द से जल्द निराकरण की बात कही। इस दौरान मंत्री ने जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के कार्यप्रणाली की जमकर सराहना की तथा डीएम के नेतृत्व में जिले में चल रहे सभी विकास कार्यों से वे काफी संतुष्ट दिखे। अंत में उन्होंने कहा कि  प्रभारी मंत्री के रूप में वे जिले के लिए पूरी तरह से नए हैं। विकास योजनाओं को गति देने एवं जन समस्याओं के निराकरण हेतु थोड़ा वक्त चाहिए तथा धीरे-धीरे सभी जन समस्याओं को दूर कर दिया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, उप विकास आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद, डीपीआरओ सत्यप्रिय, स्थानीय विधायक राजेश कुमार गुप्ता, विधायक विजय कुमार मंडल, विधायक मुरारी प्रसाद गौतम, विधायक अरुण कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ