बेतिया,28 अगस्त। बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन एटक पं चम्पारण जिला की बैठक बलिराम भवन के सभागार में रेणु देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में सेविका सहायिका से सम्बंधित समस्याओं पर विचार करते हुए निर्णय लिया गया कि खराब मोबाइल का रिपेयरिंग नहीं कराया जाता तो सभी सेविका अपने अपने परियोजना में मोबाईल जमा कर देगी साथ ही ओ टी पी का प्रशिक्षण देने, जब तक ओ टी पी का प्रशिक्षण नहीं हो जाता तब तक पूर्व की भांति पोषाहार वितरण कराने, नव चयनित सेविका सहायिका को प्रशिक्षण देने एवं मानदेय भुगतान करने, बाजार भाव से सभी केन्द्र पर एक समान पोषाहार की राशि देने, बकाया मानदेय तथा मकान भाड़े का भुगतान करने, पोषाहार की वसूली आदेश वापस लेने, आदि मांगो का स्मार पत्र जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को सौपने का निर्णय लिया गया, पूर्व में भी कई बार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से प्रतिनिधिमण्डल मिल कर मांग पत्र सौप चुका है, यदि मांगो पर त्वरित कार्यवाही नहीं होती तो यूनियन चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा, बैठक में 24 सितम्बर के राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल करने का निर्णय लिया गया, बैठक को प्रधान संरक्षक ओम प्रकाश क्रांति, महासचिव सुमन वर्मा, पम्मी वर्मा, अर्पणा राय, मीना देवी, सुधा कुमारी, सीत देवी माला देवी, मधु, पुनीता, गोदावरी, ललीता,अजय वर्मा, विनय, राजा, भीखारी महतो, आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ