पण्डित शुक्ल को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग ।





बेतिया,23 अगस्त।  पण्डित राजकुमार शुक्ल स्मारक समिति के तत्वाधान में चम्पारण सत्याग्रह के प्रणेता 'पण्डित राजकुमार शुक्ल की जयंती समारोह सह कोरोना योद्धा सम्मान समारोह --2021', समिति के अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में शर्मा हाउस,बेतिया में सम्पन्न हुआ। पंडित शुक्ल जी को श्रद्धासुमन अर्पित की गई तथा कोरोना महामारी में जनता जनार्दन की सेवा मे बिशेष योगदान के लिए कुल -15 , वरिय सामाजसेवियों व पत्रकारों को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया। तथा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर पण्डित शुक्ल को भारत रत्न से सम्मानित करने की  मांग की गई ।                                   समारोह में उपस्थित रविकांत झा,नागेन्द्र तिवारी,प्रो.रत्नप्रिया,प्रताप राव,ब्रह्मानंद पांडेय,अमरेश कुमार,शमीम अहमद,प्रेम कुमार दास,कलाम अंसारी,अनिल कुमार रंजन, स्वामीनाथ शर्मा,नसीमा खातून, शम्भूनाथ मिश्र ज्ञानी,ओमप्रकाश यादव समेत अनेक लोगों ने सभा को संबोधित।किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ